Bihar Board Result: रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।
Bihar Board Result: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में बैठ चुके छात्र अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित किए जाने की संभावना है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि 12वीं का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है, जिसकी संभावित तारीख 27 से 31 मार्च के बीच है। वहीं, 10वीं के नतीजे 5 से 7 अप्रैल के बीच घोषित होने की उम्मीद है।
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थीं, जिसमें लगभग 13 लाख छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा राज्यभर के 1677 केंद्रों पर कराई गई थी। कुल 12,92,313 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं थीं। BSEB फिलहाल टॉपर्स के इंटरव्यू और सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने में जुटा हुआ है। टॉपर्स के नामों की पुष्टि के बाद ही बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा।
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर “Bihar Board 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट सामने आ जाएगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।