शिक्षा

Bihar B.Ed Answer Key 2025 जारी: रिजल्ट से पहले मिलाएं अपने आंसर, उम्मीदवार 30 मई तक जता सकते हैं आपत्ति

Bihar CET Bed 2025 Answer Key जारी हो गई है। उम्मीदवार PDF फॉर्मेट में Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही 30 मई तक ईमेल के जरिए आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।

less than 1 minute read
May 29, 2025
Bihar CET Bed 2025 Answer Key Download (Image Source: biharcetbed-lnmu.in)

Bihar CET Bed 2025 Answer Key: बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-B.Ed) 2025 की आंसर-की जारी कर दी गई है। यह परीक्षा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) की ओर से आयोजित की गई थी और अब इसकी Answer-Key आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार PDF फॉर्मेट में Answer-Key डाउनलोड कर सकते हैं।

Answer-Key पर आपत्ति जताने का मौका

अगर किसी उम्मीदवार को जारी आंसर-की में किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वह 30 मई 2025 की मध्यरात्रि तक (रात 11:59 बजे से पहले) अपनी आपत्ति ईमेल के माध्यम से भेज सकता है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने ईमेल आईडी cetbedhelpdesk@lnmu.ac.in उपलब्ध कराई है।

उम्मीदवार ध्यान रखें, आपत्ति के साथ ऑथेंटिक डाक्यूमेंट्स लगाना अनिवार्य है। बिना साक्ष्य या समय सीमा के बाद भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Bihar CET Bed 2025 Answer Key Download: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

आंसर-की डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले biharcetbed-lnmu.in वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर दिख रहे ‘B.Ed Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आंसर-की की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी।

यहां से आप इसे डाउनलोड या सेव कर सकते हैं।

यदि उत्तरों में कोई गलती नजर आती है तो निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

फाइनल Answer-Key और रिजल्ट कब आएगा?

आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों की टीम करेगी। यदि आपत्तियां सही पाई जाती हैं तो संबंधित प्रश्नों के उत्तरों को संशोधित किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर-की के आधार पर ही बिहार बीएड 2025 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर