Bihar DElEd Admission 2025: डीएलएड परीक्षा में आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार...
Bihar DElEd Admission 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने DElEd कोर्स में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, डीएलएड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 से शुरू होकर 22 जनवरी 2025 तक चलेगी।
यह खबर भी पढ़ें:-ये है भारत का सबसे कम पढ़ा-लिखा राज्य
डीएलएड परीक्षा में आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 960 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 760 रूपये होगा।
यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं भारत के 5 सबसे अधिक पढ़े-लिखे राज्य
बिहार बोर्ड डीएलड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का उच्च माध्यमिक (10+2) की परीक्षा कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरुरी है। वहीं आरक्षित वर्गों और दिव्यांगों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा में 5 फीसदी की छूट दी गई है।
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षा ढाई घंटे की होगी। जिसमें 120 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। प्रश्न विभिन्न विषयों से पूछे जाएंगे। इन विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। सामान्य हिंदी/उर्दू: 25 प्रश्न, गणित: 25 प्रश्न, विज्ञान 20 प्रश्न, सामाजिक अध्ययन 20 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी: 20 प्रश्न, तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता 10 प्रश्न शामिल है।