शिक्षा

Bihar Home Guard vacancy: कल से इन 5 जिलों में शुरू होगी होमगार्ड फिजिकल परीक्षा, जान लें जरुरी पासिंग क्राइटेरिया

Bihar HomeGuard: शारीरिक योग्यता या दक्षता परीक्षा नियमावली की बात करें तो इस परीक्षा को 4 चरणों में बांटा गया है। इस परीक्षा को पास करने के लिए सभी चार चरण को पास करना होगा।

2 min read
May 14, 2025
File Photo

Bihar Home Guard vacancy: बिहार होमगार्ड भर्ती को लेकर फिजिकल परीक्षा राज्य के अलग-अलग जिलों में तय समय में आयोजित करवाई जा रही है। फिजिकल परीक्षा(PET/PST) 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। चरणबद्धन तरीके से निर्धारित जिलों के एडमिट कार्ड भी जारी किये जा रहे हैं। फिजिकल परीक्षा के लिए अब तक 21 जिलों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। टाइम-टेबल के अनुसार कल यानी 15 मई 2025 से राज्य के 5 जिलों में फिजिकल परीक्षा शुरू होने जा रही है। जिसका शेड्यूल निचे दिए गए टेबल में देखा जा सकता है। अगर किसी उम्मीदवार ने अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

DistrictVenueStart DateEnd Date
BuxarPolice Line, Itarhi Road, Mahdah, Itarhi, Buxar, Pin Code - 80210315-May-202516-Jun-2025
KaimurJagjivan Stadium, Near Police Line, Kaimur (Bhabua), Pin Code - 82110115-May-202504-Jun-2025
NawadaITI Ground, Nawada, Pin Code - 80511015-May-202512-Jun-2025
PatnaShaheed Rajendra Prasad Singh, Government High School (Patna High School), Gardanibagh, Patna, Pin Code - 80000215-May-202516-Jul-2025
SupaulSupaul Stadium, Supaul, Block-Supaul (Near B.S.S College), Pin Code - 85213115-May-202528-May-2025

Bihar Home Guard Physical Test: शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा


शारीरिक योग्यता या दक्षता परीक्षा नियमावली की बात करें तो इस परीक्षा को 4 चरणों में बांटा गया है। इस परीक्षा को पास करने के लिए सभी चार चरण को पास करना होगा। किसी भी एक भाग में फेल हो जाने पर अगले भाग के लिए चयनित नहीं किया जाएगा। निर्धारित समय में दौड़ पूरी करनी होगी, अगर कोई भी उम्मीदवार समयसीमा में दौड़ पूरी नहीं कर पाता है तो उसे अयोग्य माना जाएगा और वे आगे के चरण में भाग नहीं ले पाएंगे।

Bihar Home Guard physical kab hoga: पैर में चिप लगाकर दौड़ेंगे उम्मीदवार

फिजिकल परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रशासन तैयारी में लगी हुई है। साथ ही फिजिकल परीक्षा में टेक्नोलॉजी की मदद भी ली जा रही है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीदवार पैर में चिप लगाकर दौड़ में भाग लेंगे। इस चिप का प्रयोग उम्मीदवार के दौड़ को ट्रैक करने के लिए किया जाएगा। जिससे उनके दौड़ को ट्रैक किया जा सकता है।

Bihar Home Guard Bharti: पास होने पर अगले चरण में एंट्री

फिजिकल परीक्षा में हर चरण में पास उम्मीदवार आगे जाएंगे और फेल हुए उम्मीदवार बाहर कर दिए जाएंगे। दौड़ में पास होने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीने का माप लिया जाएगा। जिनकी ऊंचाई और सीने का माप तय मापदंड के अनुसार होगा, वे आगे के लिए चयनित होंगे। इसके बाद लंबी कूद और गोला फेंक टेस्ट होगा। उम्मीदवारों को सभी के लिए 3 मौके दिए जाएंगे। सभी में अधिकतम 5 अंक उम्मीदवारों को दिए जाएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर