Bihar Home Guard: शारीरिक योग्यता परीक्षा कुल 15 अंकों की होगी और इसे चार अलग-अलग चरणों में विभाजित किया गया है। अभ्यर्थियों को सभी चरणों में पास होना अनिवार्य है। यदि कोई अभ्यर्थी किसी एक चरण में असफल होता है, तो...
Bihar Home Guard: बिहार में होमगार्ड भर्ती के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) की प्रक्रिया 30 अप्रैल से आरंभ हो चुकी है। अब तक राज्य के कई जिलों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं और संबंधित जिलों का फिजिकल टेस्ट कार्यक्रम भी जारी किया जा चुका है। इन सभी जिलों में फिजिकल टेस्ट निर्धारित समय के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार होमगार्ड भर्ती आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार राज्य के 3 जिलों में होने वाले फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। वेबसाइट के अनुसार किसी अपरिहार्य कारणों के कारण इस परीक्षा को स्थगित किया गया है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि इन तीन जिलों के लिए परीक्षा की नई तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। अपडेटेड जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखने की जिम्मेवारी दी गई है। जिन जिलों में परीक्षा को स्थगित किया गया है, उसमें गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी शामिल है।
शारीरिक योग्यता परीक्षा कुल 15 अंकों की होगी और इसे चार अलग-अलग चरणों में विभाजित किया गया है। अभ्यर्थियों को सभी चरणों में पास होना अनिवार्य है। यदि कोई अभ्यर्थी किसी एक चरण में असफल होता है, तो उसे अगले चरण में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सबसे पहले दौड़ आयोजित की जाएगी, जिसमें तय समय के भीतर पूरी दूरी तय करनी होगी। समयसीमा में दौड़ पूरी न कर पाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
दौड़ में सफल उम्मीदवारों की उंचाई और छाती का माप किया जाएगा। जो उम्मीदवार निर्धारित मापदंडों पर खरे उतरेंगे, उन्हें अगले चरणों, लंबी कूद और गोला फेंक में भाग लेना होगा। इन दोनों में अधिकतम 5-5 अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक उम्मीदवारों को तीन प्रयासों का अवसर मिलेगा।