शिक्षा

BOB Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नौकरी पाने का मौका, 500 सीटों पर निकली भर्ती

BOB Vacancy: इस भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरुरी है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा...

2 min read
May 03, 2025
Bank of Baroda

Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा ने देशभर में विभिन्न राज्यों के लिए असिस्टेंट (जैसे प्यून या चपरासी) के कुल 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 3 मई 2025 से शुरू हो चुके हैं। 10वीं कक्षा पास उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। आवेदन 23 मई 2025 तक किए जा सकते हैं। आवेदन और शुल्क सुधार की अंतिम तारीख भी यही है, जबकि फॉर्म का प्रिंटआउट 7 जून 2025 तक लिया जा सकेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.bankofbaroda.in या ibpsonline.ibps.in/bobapr25 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BOB Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरुरी है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को 5 वर्ष की छूट मिलेगी और अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

BOB Vacancy: भर्ती विवरण

राज्यपद
उत्तर प्रदेश83
गुजरात80
राजस्थान46
महाराष्ट्र29
तमिलनाडु24
बिहार23
आंध्र प्रदेश22
केरल19
ओडिशा17
मध्य प्रदेश16
पश्चिम बंगाल14
पंजाब14
तेलंगाना13
छत्तीसगढ़12
हरियाणा11
उत्तराखंड10
झारखंड10
दिल्ली10
कर्नाटक31
हिमाचल प्रदेश03
गोवा03
असम04
मणिपुर, नागालैंड, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, दमन-दीव, दादरा-नगर हवेली01-01

Bank of Baroda Recruitment 2025: इतनी मिलेगी सैलरी


इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 19,500 से 37,815 रूपये प्रतिमाह तक (अनुभव और पदानुसार वेतन वृद्धि) सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा। आवेदन के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। जबकि एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 100 रूपये का भुगतान करना होगा।

Also Read
View All

अगली खबर