शिक्षा

BPSC Questions: बीपीएससी परीक्षा में पूछे गए ये 3 सवाल, कई छात्र नहीं दे सके इसका जवाब, टेस्ट कर लें खुद का IQ

BPSC Questions: बीपीएससी ने हाल ही में रिजल्ट जारी किया है। इसमें 21581 छात्र सफल हुए। लेकिन कई छात्रों ने तीन सवालों के जवाब नहीं दिए। आइए, जानते हैं ये तीन सवाल कौन-कौन से हैं-

2 min read
Jan 25, 2025

BPSC Questions: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हाल ही में 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। इस परीक्षा में 21 हजार 581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। लेकिन इस बार की परीक्षा में तीन सवाल ऐसे आए थे, जिनका जवाब अधिकांश: कैंडिडेट्स नहीं दे पाए। आइए, जानते हैं ये तीन सवाल कौन से थे-

क्या था बीपीएससी का सवाल (BPSC Questions)

बीपीएससी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी कि 13 दिसंबर 2024 की परीक्षा में आयोग ने ये तीन सवाल पूछे थे, जिनका जवाब अधिकांश: छात्र नहीं दे सके। पहला सवाल विधानसभा सदस्य श्रेयसी सिंह से जुड़ा था। वहीं दूसरे सवाल के तहत बिहार की एक योजना के बारे में पूछा गया और तीसरा सवाल सिख तीर्थ स्थल से जुड़ा था। आइए, जानते हैं इन सवालों के बारे में विस्तार से। 

कौन हैं श्रेयसी सिंह? (Shreyasi Singh Kon Hai) 

श्रेयसी सिंह बिहार के जमुई की बीजेपी विधायक हैं। वो एक खिलाड़ी भी हैं। वे ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटिंग टीम में शामिल हुई थीं। बीपीएससी में उनसे जुड़ा सवाल पूछा गया था, “श्रेयसी सिंह, विधानसभा सदस्य, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, बिहार के किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गईं?”

बीपीएससी का दूसरा सवाल 

वहीं बीपीएससी में दूसरा सवाल ये पूछा गया, “बिहार में विष्णुपद योजना के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2024 के केंद्रीय बजट में निम्नलिखित में से किस केंद्र को प्रस्तावित किया गया है?” इस प्रश्न का सही जवाब है गया।

बीपीएससी का तीसरा सवाल 

बीपीएससी का तीसरा सवाल सिख धर्म से जुड़ा था। सवला था, “सिख तीर्थ स्थल ‘तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब’, जिसे दूसरा सबसे पवित्र तख्त माना जाता है, कहां स्थित है?” इस प्रश्न का सही जवाब था पटना 

कुल 21581 कैंडिडेट्स हुए सफल (BPSC Result)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएससी द्वारा जारी 70वीं CCE परीक्षा के परिणाम में कुल 21581 छात्र सफल घोषित किए गए। इनमें सामान्य छात्रों की संख्या 9017, अनुसूचित जाति छात्रों की संख्या 3295, अनुसूचित जनजाति के छात्रों की संख्या 211, पिछड़ा वर्ग के छात्रों की संख्या 2793, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों की संख्या 3515, पिछड़ा वर्ग महिला में 601, दिव्यांग में 561, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की संख्या 2149 हैं।

Also Read
View All

अगली खबर