BPSC Notification 2024 : इस परीक्षा में योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी का किसी यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही न्यूनतम आयु पद अनुसार 20, 21, 22 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु...
BPSC Notification 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 70वीं बीपीएससी के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आ गई है। BPSC ने हाल ही में 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन (BPSC Notification 2024) जारी कर दिया है। आयोग ने BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर इस नोटिफिकेशन को जारी किया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार www.bpsc.bih.nic.in इस वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख आयोग की तरफ से 18 अक्टूबर तय की गई है।
इस परीक्षा में योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी का किसी यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही न्यूनतम आयु पद अनुसार 20, 21, 22 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु की बात करें तो अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष और अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष तय की गई है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे। वहीं बिहार के एससी, एसटी वर्ग, स्थायी निवासी महिला ( आरक्षित/अनारक्षित) और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इस परीक्षा में तीन फेज के चयन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा। सबसे पहले प्रीलिम्स, उसे बाद मेंस, साथ ही अंत में इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा। इससे संबंधित अन्य जानकारी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से आयोग कुल 1957 पदों भर्ती करेगा। जिनमें जनरल वर्ग के लिए 1082 पद हैं। इसके अलावा ओबीसी के लिए 315 पद, ई- ओबीसी के लिए 427 पद, ओबीसी महिला के लिए 59 पद आरक्षित है। वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 246 पद, एससी के लिए 403 पद और एसटी के लिए 22 पद आरक्षित हैं। परीक्षा के तारीखों की बात करें तो BPSC CCE 70th Prelims Exam नवंबर के महीने में आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए अभ्यर्थी को दो घंटे का समय दिया जाएगा। जो छात्र इस BPSC CCE 70th Prelims Exam में पास करेंगे वो ही BPSC CCE 70th Mains Exam के लिए आवेदन कर सकेंगे।