BSPHCL Technician Admit Card 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in से लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
BSPHCL Technician Admit Card 2025: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने टेक्नीशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से टेक्नीशियन ग्रेड 3 के कुल 2156 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा 11 जुलाई से 22 जुलाई 2025 के बीच सात जिलों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएं।
होमपेज पर 'Technician Grade III Admit Card' लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन संख्या/लॉगिन आईडी और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट करें।
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैमरा, हेडफोन, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज प्रतिबंधित होंगे।
अभ्यर्थी केवल नीले या काले रंग के पारदर्शी बॉलपेन का उपयोग कर सकते हैं।
समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा।
यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो वह अपनी आवेदन संख्या के साथ bsphelrecpat@gmail.com पर ईमेल कर सहायता ले सकता है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसी के अनुसार तैयारी करें।