Bihar Staff Nurse Vacancy: इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न में से कोई एक योग्यता होनी अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) की डिग्री या फिर जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
BTSC Staff Nurse Vacancy 2025 Last Date: बिहार में स्टाफ नर्स के पद पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बढ़िया मौका है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BSTC) ने स्टाफ नर्स के कुल 11,389 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जो अब खत्म होने जा रहा है। पहले इसकी अंतिम आवेदन तारीख 7 जून 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 13 जून 2025 कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bstc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं B.Tech के 3 सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांच
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न में से कोई एक योग्यता होनी अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) की डिग्री या फिर जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। ध्यान दें कि डिग्री या डिप्लोमा मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग (पुरुष) के 21 से 37 वर्ष है, साथ ही सामान्य वर्ग (महिला) और ओबीसी वर्ग के लिए यह सीमा 21 से 40 वर्ष है। SC/ST वर्ग के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय किया गया है।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी, EWS के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपया तय किया गया है। वहीं SC/ST (बिहार निवासी) के लिए यह रकम 150 और महिला (बिहार निवासी) के लिए 150 रुपया है। अन्य राज्य के सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। चयन प्रक्रिया की बात करें उम्मीदवारों का चयनः तीन चरणों में होगा। लिखित परीक्षा, कार्य अनुभव, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन। कुल 100 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।