शिक्षा

CAT Exam 2024: परीक्षा से पहले जान लें जरूरी गाइडलाइंस, ड्रेस कोड का भी रखना होगा ध्यान

CAT 2024: परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटा पहले पहुंच जाएं। साथ ही अपने साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी रख लें।

2 min read
CAT Exam 2024

CAT 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान(IIM) में दाखिले के लिए कल यानी 24 नवंबर 2024 को CAT परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा IIM Calcutta आयोजित करवा रही है। यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक तीसरी पाली आयोजित करवाई जाएगी। लेकिन परीक्षा में जाने से पहले परीक्षा के कुछ नियमों को जान लेना जरुरी है।

CAT Exam 2024: इन बातों का रखना होगा ध्यान


परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटा पहले पहुंच जाएं। साथ ही अपने साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी रख लें। जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र ले जा सकते हैं।

CAT Exam: ड्रेस कोड का भी रखें ध्यान


अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए कुछ ड्रेस कोड तय किये गए हैं। पुरुष अभ्यर्थी को मोटे तलवों वाले जूते पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं है। साथ ही वैसे कपड़े पहनकर भी नहीं जा सकते जिसमें जेब बना हुआ हो। जेब वाले कपड़े पहनने के लिए परीक्षार्थी को अनुमति नहीं दी गई है।

CAT 2024: महिला अभ्यर्थियों के लिए यह है ड्रेस कोड


महिला उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड की बात करें तो महिलाओं को किसी भी प्रकार की धातु पहनकर जाने की इजाजत नहीं है। जैसे किसी भी प्रकार का आभूषण उनको ले जाना वर्जित है। साथ ही इस बात भी ध्यान रखें कि शरीर पर किसी प्रकार का टैटू या अप्राकृतिक निशान न हो। उससे परीक्षा सेंटर में एंट्री में दिक्कत हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर