शिक्षा

ध्यान दें! आज शाम 5 बजे से पहले करें CAT के लिए आवेदन, नहीं तो MBA करने का सपना रह जाएगा अधूरा  

CAT Exam Registration: कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इसके बाद आप इस साल MBA कोर्स में दाखिला नहीं ले पाएंगे। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

2 min read

CAT Exam Registration: कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इसके बाद आप इस साल MBA कोर्स में दाखिला नहीं ले पाएंगे। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, iimcat.ac.in. मालूम हो कि सबसे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित की गई थी। वहीं बाद में इसे बढ़ाकर 20 सितंबर कर दिया गया। ऐसे में कैंडिडेट्स के पास एक और मौका है, एमबीए कोर्सेज (MBA Courses) में दाखिला पाने का। 

ऐसे करें अप्लाई (CAT Registration) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
  • यहां ‘न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ पर जाकर लॉगिन करें (लॉगिन करने के लिए नाम, डीओबी, ईमेल, मोबाइल नंबर और ओटीपी की जरूरत पड़ेगी) 
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपने अकाउंट में जाएं और कैट परीक्षा का फॉर्म भरें 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक्त परीक्षा केंद्र चुनें 
  • अगले चरण में डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर और फोटो अपलोड करें 
  • सबसे आखिरी में आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन दबाएं 

कब होगी परीक्षा? 

कैट परीक्षा के लिए आवेदन 1 अगस्त से शुरू हुए हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर है। परीक्षा 24 नवंबर के दिन आयोजित की जाएगी। ये एक संभावित तारीख है। इसमें बदलाव हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए iimcat.ac.in वेबसाइट पर जाएं। 

एससी/एसटी को मिलेगी राहत 

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और एनसी-ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2400 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्व्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए यह राशि 1200 रुपये है। 

सिर्फ ये डिग्री वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई 

कैट परीक्षा के लिए केवल वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री है। वहीं ग्रेजुएशन के आखिरी साल के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं। 

Published on:
20 Sept 2024 01:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर