शिक्षा

CBSE Board Exam 2025: टॉपर्स की सूची बोर्ड जारी करेगा या नहीं? जान लीजिये लेटेस्ट अपडेट

CBSE Board Exam 2025 में बैठने जा रहे छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाना जरुरी है।

2 min read
CBSE Board Exam 2025

CBSE Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के साथ-साथ बोर्ड भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है। इस महीने या अगले महीने बोर्ड परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर सकती है। वहीं परीक्षा और रिजल्ट नियमों की बात करें तो इस बार भी CBSE अपने पूराने ट्रेंड्स को फॉलो कर रहा है। इस बार भी बोर्ड टॉपर्स की सूची बोर्ड जारी नहीं करेगा। साथ ही स्टूडेंट्स की Merit List और Divison Wise Marks जारी नहीं करेगा।

कितने नंबर पर होंगे पास(Passing Marks In Board Exam)


CBSE Board Exam 2025 में बैठने जा रहे छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाना जरुरी है। सभी विषय में अलग-अलग 33 प्रतिशत नंबर छात्रों को पास करने के लिए लाने होंगे। CBSE Board इस बार छात्रों को Distinction भी नहीं देने जा रहा है।

बोर्ड परीक्षा 2025 (Merit List Is Not Released Since Corona Time)


CBSE Board पुछले कुछ सालों से मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं कर रहा है। यह फैसला पहली बार कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के समय लिया गया था। इसका मकसद छात्रों के बीच Unhealthy Competition से निजात दिलाना था। इस नियम को इस साल भी बरकरार रखा गया है।

कब तक होंगे डेटशीट( When CBSE Board Exam 2025 Datesheet Released)


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड जल्द ही CBSE Board 2025 Datesheet का ऐलान कर सकती है। पिछले सालों का डेटा देखें तो ऐसी उम्मीद है कि कक्षा 10 और 12 के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर