शिक्षा

CBSE Board Exam Dates 2025 : बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए इतनी प्रतिशत होनी चाहिए अटेंडेंस नहीं तो बैठना होगा मुश्किल

CBSE Board Exam Dates 2025 : छात्रों के साथ-साथ CBSE ने सभी स्कूलों को भी निर्देश दिया है कि वह छात्रों की अटेंडेंस का रिकॉर्ड जरूर रखें। इसके साथ ही...

2 min read

CBSE Board Exam Dates 2025 : अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE तैयारियों में लगा हुआ है। जरुरी गाइडलाइन और अपडेट बोर्ड देशभर के स्कूलों और छात्रों के साथ शेयर कर रहा है। इसी कड़ी में बोर्ड ने अहम अपडेट स्कूलों और छात्रों के साथ शेयर किया है। CBSE ने अटेंडेंस को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। बोर्ड ने सभी छात्रों को यह निर्देश दिया है कि छात्रों का अटेंडेंस 75 % से कम नहीं होना चाहिए। कई छात्र परीक्षा की तैयारी में स्कूल न जाकर घर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी करते हैं। इसको लेकर बोर्ड सख्त है।

CBSE Board Exam Dates 2025 : 75% अटेंडेंस अनिवार्य


CBSE ने अपने गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड एग्जाम देने के लिए 75% अटेंडेंस अनिवार्य है। जिन भी छात्रों का अटेंडेंस इससे कम होगा, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही 25% छूट सिर्फ कुछ खास परिस्थितियों के लिए ही दिया है। जिसमें मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य प्रकार की जरुरी कामों को शामिल किया गया है।

CBSE Board Exam Dates 2025 : स्कूलों को भी दिए गए निर्देश


छात्रों के साथ-साथ CBSE ने सभी स्कूलों को भी निर्देश दिया है कि वह छात्रों की अटेंडेंस का रिकॉर्ड जरूर रखें। इसके साथ ही अटेंडेंस रजिस्टर पर क्लास टीचर और स्कूल के किसी प्रमुख अधिकारी का हस्ताक्षर होना चाहिए। ताकि जब भी बोर्ड को जरुरत लगे वो उस रजिस्टरको देख सके। अटेंडेंस को लेकर बोर्ड बहुत सख्त है। गाइडलाइन को नहीं मानने वाले स्कूलों को सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर