CBSE Exam Guidelines: CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा आयोजित किए जाने के लिए बोर्ड ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी परीक्षार्थी के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है।
CBSE Exam Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जहां एक ओर 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चलेंगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी। इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में करीब 44 लाख छात्र शामिल होने वाले हैं। इतनी बड़ी संख्या के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित किए जाने के लिए बोर्ड ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी परीक्षार्थी के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल न हों जिससे उनकी शैक्षणिक प्रगति खतरे में आए। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि प्रतिबंधित वस्तुओं को परीक्षा केंद्र पर न ले जाएं। वहीं ड्रेस कोड और डॉक्यूमेंट्स का भी ध्यान रखें। आइए, जानते हैं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में छात्र कौन सी चीजें ले जा सकते हैं और किन चीजों पर प्रतिबंध है।
-एडमिट कार्ड और स्कूल पहचान पत्र (नियमित छात्रों के लिए)
-एडमिट कार्ड और कोई भी सरकारी फोटो पहचान प्रमाण (प्राइवेट छात्रों के लिए)
-स्टेशनरी आइटम यानी, पारदर्शी पाउच, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, नीली/रॉयल ब्लू पेन/बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेजर
-एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल
-मेट्रो कार्ड, बस पास, पैसा
-कोई भी स्टेशनरी आइटम - जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित) और कागज के टुकड़े आदि
-कैलकुलेटर (डिस्केल्किया वाले छात्रों को परिपत्र संख्या CBSE/COORD/2020 दिनांक 20.01.2020 के अनुसार कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति है) सातथ ही इन्हें और परीक्षा केंद्र द्वारा ही स्टेशनरी आइटम उपलब्ध कराया जाएगा
-मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, आदि ले जाने पर मनाही
-वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, पाउच, आदि नहीं ले जा सकते हैं
-मधुमेह के छात्रों को छोड़कर, कोई भी खाने योग्य वस्तु खोली या पैक की गई
-कोई अन्य वस्तु जिसका उपयोग अनुचित साधनों के लिए किया जा सकता है
सीबीएससी की परीक्षा के लिए सभी छात्रों को ड्रेस कोड में उपस्थित होना होगा। नियमित छात्रों के लिए ड्रेस कोड स्कूल यूनिफॉर्म है। वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड हल्के और ढीले वस्त्र हैं। जांच और अन्य तरह की परेशानी से बचने के लिए सीबीएसई स्टूडेंट्स निर्धारित ड्रेस कोड में ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।