शिक्षा

स्कूल में छुट्टी लेना अब पड़ेगा भारी, CBSE ने लागू किया सख्त अटेंडेंस नियम, आप भी जानें

CBSE Schools Leave Rules: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए स्कूलों में अटेंडेंस और छुट्टियों के नियम सख्त कर दिए हैं। जानें क्या हैं नए नियम?

2 min read
Aug 06, 2025
CBSE Schools Leave Rules (Image: Gemini)

CBSE Schools Leave Rules: अगर आपके बच्चे सीबीएसई स्कूल में पढ़ रहे हैं और अकसर सोचते हैं कि 2-4 दिन छुट्टी लेकर फर्क ही क्या पड़ता है तो अब सावधान हो जाइए। क्योंकि सीबीएसई ने अटेंडेंस को लेकर एक सख्त नोटिस जारी किया है। अब बिना ठोस वजह के छुट्टी लेना भारी पड़ सकता है और बोर्ड परीक्षा देने का मौका भी छिन सकता है।

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। यानी पूरे सत्र में छात्र की अटेंडेंस कम से कम 75 फीसदी होनी चाहिए। बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नए नोटिस के अनुसार, अब स्कूल, छात्र और अभिभावक सभी को इस नियम को गंभीरता से लेना होगा।

ये भी पढ़ें

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान स्कूल लेक्चरर के लिए कौन कर सकता है आवेदन? 3225 पदों पर वैकेंसी

क्या है CBSE का नया अटेंडेंस नियम?

सीबीएसई ने अपनी अटेंडेंस और लीव पॉलिसी को लेकर 5 अहम बातें साफ की हैं।

1. सभी को दी जाए जानकारी

    हर स्कूल को अब ये सुनिश्चित करना होगा कि उनके सभी छात्र और अभिभावक 75% अटेंडेंस की अनिवार्यता के बारे में जानें। उन्हें ये भी बताया जाए कि अगर अटेंडेंस कम रही तो बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    2. छुट्टी लेने के लिए प्रक्रिया

      अगर मेडिकल कारणों से छुट्टी ली जाती है तो छात्र को लौटते ही मेडिकल सर्टिफिकेट और एप्लिकेशन स्कूल में जमा करना होगी। किसी अन्य कारण से छुट्टी ली गई हो तो भी लिखित में वैलिड रीजन देना जरूरी होगा। बिना रिकॉर्ड के छुट्टी मिलने पर छात्र को डमी कैंडिडेट माना जा सकता है और परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है।

      3. अटेंडेंस पर नजर

        स्कूलों को अब हर दिन का अटेंडेंस रिकॉर्ड अपडेट करना होगा। इसमें क्लास टीचर और संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर भी होंगे। अगर रिकॉर्ड अधूरा या गलत पाया गया तो कार्रवाई हो सकती है।

        4. पेरेंट्स को सूचना

          अगर कोई छात्र बार-बार स्कूल नहीं आता या उसकी अटेंडेंस कम है तो स्कूल को उसके अभिभावकों को लिखित में सूचित करना होगा। यह सूचना स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक या ईमेल से भेजनी होगी। इसका पूरा रिकॉर्ड भी रखना होगा।

          5. सीबीएसई कर सकता है औचक निरीक्षण

            CBSE किसी भी समय स्कूल में आकर अटेंडेंस का रिकॉर्ड चेक कर सकता है। अगर उन्हें गड़बड़ी मिली या छात्रों की उपस्थिति लगातार कम पाई गई तो न सिर्फ छात्रों को परीक्षा से बाहर किया जाएगा बल्कि स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है।

            क्यों जरूरी है यह नियम?

            CBSE का कहना है कि यह नियम छात्रों की पढ़ाई की गुणवत्ता बनाए रखने और स्कूल की पढ़ाई को गंभीरता से लेने के लिए जरूरी है। बार-बार छुट्टियां लेने से न सिर्फ पढ़ाई में नुकसान होता है बल्कि परीक्षा में भी कठिनाई आ सकती है।

            अगर आप CBSE बोर्ड के स्टूडेंट हैं या आपके बच्चे इस बोर्ड में पढ़ते हैं तो अब छुट्टी लेने से पहले सोच-विचार जरूर करें। स्कूल में नियमित रूप से जाना अब सिर्फ एक आदत नहीं बल्कि बोर्ड परीक्षा का टिकट बन गया है।

            ये भी पढ़ें

            25 अगस्त से शुरू होंगे GATE 2026 के लिए आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया और जरूरी तारीखें

            Also Read
            View All

            अगली खबर