शिक्षा

CBSE Supplementary Exams 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आज से आवेदन शुरू, इस तारीख से है परीक्षा

CBSE: इसमें आवेदन वे छात्र कर सकते हैं, जिन्होंने 2025 की बोर्ड परीक्षा दी थी और किसी विषय में 'कम्पार्टमेंट' आया है। साथ ही वे छात्र जो परीक्षा में पास हो गए हैं, लेकिन अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं।

2 min read
May 30, 2025
Students(Symbolic Image-Freepik)

Central Board of Secondary Education (CBSE) ने 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के लिए प्राइवेट उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू होकर 17 जून 2025 तक चलेगी। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन करने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

CBSE Supplementary Exams 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

इसमें आवेदन वे छात्र कर सकते हैं, जिन्होंने 2025 की बोर्ड परीक्षा दी थी और किसी विषय में 'कम्पार्टमेंट' आया है। साथ ही वे छात्र जो परीक्षा में पास हो गए हैं, लेकिन अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। वे भी आवेदन कर सकते हैं।
नियमित छात्रों को आवेदन अपने स्कूल के माध्यम से ही करना होगा, यदि उन्हें कम्पार्टमेंट मिला है।

CBSE: परीक्षा तारीख

CBSE द्वारा कक्षा 10 और 12 की सप्लिमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई 2025 से आयोजित की जाएंगी। विस्तृत टाइम-टेबल (डेटशीट) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। कक्षा 10 के लिए अधिकतम दो विषयों में परीक्षा देने की अनुमति है। वहीं कक्षा 12 के लिए छात्र केवल एक विषय में ही अंकों में सुधार के लिए परीक्षा दे सकते हैं।

CBSE Supplementary Exam Form: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
'Private Candidate Supplementary Examination 2025' सेक्शन पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण भरें और जिन विषयों में परीक्षा देनी है उन्हें चुनें।
फोटो और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।
यहां ध्यान देने लायक बात है कि एक बार आवेदन जमा होने के बाद उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा, इसलिए सभी डिटेल्स ध्यान से भरें।

CBSE: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भारत में: प्रति विषय 300 रूपये
नेपाल में: प्रति विषय 1,000 रूपये
अन्य देशों में: प्रति विषय 2,000 रूपये
यदि कोई उम्मीदवार अंतिम तारीख के बाद आवेदन करता है, तो 2,000 रूपये का विलंब शुल्क देना होगा। शुल्क भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर