5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DDA Job Salary: दिल्ली विकास प्राधिकरण में अलग-अलग पोस्ट के 1383 पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

DDA Vacancy: भर्ती में शामिल पदों के लिए शैक्षिक योग्यताएं पद के अनुरूप तय की गई हैं। कुछ पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास या ITI प्रमाणपत्र हो सकता है, वहीं...

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 30, 2025

DDA Recruitment 2025

Employees (Representative Image-Freepik)

DDA Recruitment 2025 Notification Pdf: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी, एमटीएस समेत कई पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती से जुड़ी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। कुल 1383 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर शुरू की जाएगी। उसके बाद सभी पदों के लिए आवेदन किये जा सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:- AFCAT Notification 2025: एयरफोर्स में फ्लाइंग और ग्राऊंड ड्यूटी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जान लें कुल पद सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

पद डिटेल

DDA में यह भर्तियां ग्रुप A, B और C के विभिन्न पदों के लिए है। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकली हैं? यह डिटेल आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।

क्रमांकपद का नामरिक्तियाँ
1डिप्टी डायरेक्टर (आर्किटेक्ट)04
2डिप्टी डायरेक्टर (PR)01
3डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग)04
4असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग)19
5असिस्टेंट डायरेक्टर (Arch.)08
6असिस्टेंट डायरेक्टर01
7असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम)03
8AEE (सिविल)10
9AEE (इलेक्ट्रिकल)03
10असिस्टेंट डायरेक्टर (मिनिस्ट्रियल)15
11लीगल असिस्टेंट07
12प्लानिंग असिस्टेंट05
13आर्किटेक्चर असिस्टेंट09
14असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर02
15प्रोग्रामर06
16जूनियर इंजीनियर (सिविल)104
17जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)67
18एसओ (हॉर्टिकल्चर)20
19नायब तहसीलदार01
20जूनियर ट्रांसलेटर (ऑफिशियल लैंग्वेज)06
21सर्वेयर06
22स्टेनोग्राफर ग्रेड डी44
23पटवारी05
24माली282
25असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर06
26एमटीएस745
कुल1383

DDA Recruitment 2025 Eligibility: जान लें जरुरी योग्यता


भर्ती में शामिल पदों के लिए शैक्षिक योग्यताएं पद के अनुरूप तय की गई हैं। कुछ पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास या ITI प्रमाणपत्र हो सकता है, वहीं अन्य पदों के लिए डिप्लोमा, ग्रेजुएशन डिग्री, मास्टर्स या इंजीनियरिंग जैसी उच्च डिग्री मांगी गई है विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है, जिसे आवेदन करने से पहले अवश्य पढ़ें। निचे दिए गए नोटिफिकेशन में भी अभी अपडेट आना बाकि है।

DDA Recruitment 2025 Age Limit: आयु सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 19 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी।

यह खबर भी पढ़ें:- ISRO Recruitment 2025: ईसरो में साइंटिस्ट इंजिनियर के 320 पदों पर निकली भर्ती, अगर आपके पास है ये योग्यता तो कर दें आवेदन

DDA Job Salary: चयन प्रक्रिया और सैलरी


इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू शामिल होंगे। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को उनके पद के अनुसार पे लेवल 1 से लेकर लेवल 11 तक के अंतर्गत मासिक वेतन मिलेगा। पिछले जानकारी के मुताबिक सैलरी की बात करें तो निचे दिए गए टेबल से समझा जा सकता है।

क्रमांकपद का नामवेतन स्तरवेतन पट्टाग्रेड पे
1उप निदेशकस्तर 11₹67,700 – ₹2,08,700₹6600
2सहायक संचालकस्तर 10₹56,100 – ₹1,77,500₹5400
3एईई (सिविल)स्तर 10₹56,100 – ₹1,77,500₹5400
4विधि सहायकस्तर 7₹44,900 – ₹1,42,400₹4600
5योजना सहायकस्तर 7₹44,900 – ₹1,42,400₹4600
6वास्तुकला सहायकस्तर 7₹44,900 – ₹1,42,400₹4600
7सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO)स्तर 7₹44,900 – ₹1,42,400₹4600
8प्रोग्रामरस्तर 6₹35,400 – ₹1,12,400₹4200
9जूनियर इंजीनियर JE (सिविल)स्तर 6₹35,400 – ₹1,12,400₹4200
10एसओ (बागवानी)स्तर 7₹44,900 – ₹1,42,400₹4600
11नायब तहसीलदारस्तर 6₹35,400 – ₹1,12,400₹4200
12जूनियर अनुवादक (आधिकारिक भाषा)स्तर 6₹35,400 – ₹1,12,400₹4200
13सर्वेक्षकस्तर 5₹29,200 – ₹92,300₹2800
14स्टेनोग्राफर ग्रेड डीस्तर 4₹25,500 – ₹81,100₹2400
15पटवारीस्तर 3₹21,700 – ₹69,100₹2000
16मालीस्तर 1₹18,000 – ₹56,900₹1800
17मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)स्तर 1₹18,000 – ₹56,900₹1800