
ISRO Mission(Photo-ISRO Official)
ISRO Engineer Recruitment 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। ISRO ने वैज्ञानिक और इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 मई 2025 से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 18 जून 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ISRO की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाना होगा।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 320 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें कई ब्रांच शामिल है।
वैज्ञानिक/इंजीनियर 'SC' (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 113 पद
वैज्ञानिक/इंजीनियर 'SC' (मैकेनिकल) – 160 पद
वैज्ञानिक/इंजीनियर 'SC' (कंप्यूटर साइंस) – 44 पद
वैज्ञानिक/इंजीनियर 'SC' (इलेक्ट्रॉनिक्स) - PRL – 2 पद
वैज्ञानिक/इंजीनियर 'SC' (कंप्यूटर साइंस) - PRL – 1 पद
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/B.Tech या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। संबंधित ब्रांच में न्यूनतम 65% अंक या CGPA 6.84/10 होना अनिवार्य है। केवल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के उम्मीदवार ही आवेदन करने के योग्य होंगे। इस वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी इस नोटिफिकेशन के माध्यम से देखी जा सकती है।
आवेदन के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है, जिसकी गणना 16 जून 2025 की स्थिति में की जाएगी। सरकारी नौकरी में कार्यरत अभ्यर्थियों, पूर्व सैनिकों और विशेष श्रेणी (दिव्यांग आदि) के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो प्रत्येक आवेदक को 250 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जिसे नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा किया जा सकता है।
आवेदन के लिए ISRO की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग इन करें।
आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
Updated on:
30 May 2025 09:28 am
Published on:
30 May 2025 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
