5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AFCAT Notification 2025: एयरफोर्स में फ्लाइंग और ग्राऊंड ड्यूटी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जान लें कुल पद सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

AFCAT: चयन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, AFSB इंटरव्यू, मेडिकल एग्ज़ामिनेशन शामिल है। लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 29, 2025

AFCAT Notification 2025

AirForce(Image-Freepik)

AFCAT Notification 2025: भारतीय वायुसेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 02/2025 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में कुल 284 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 2 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर पूरी करनी होगी। विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-UPSC OTR Registration: पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल अब वैध नहीं, नए पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स करना होगा अपलोड

AFCAT: जान लें जरुरी योग्यता और आयु सीमा

फ्लाइंग ब्रांच के लिए:
उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
साथ ही, BE/BTech डिग्री में न्यूनतम 60% अंक आवश्यक हैं।

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) के लिए:
फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।
मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन और उसमें कम से कम 60% अंक होने चाहिए।

आयु सीमा:
फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/नॉन-टेक्निकल) पदों के लिए 20 से 26 वर्ष की आयु आवश्यक है।

यह खबर भी पढ़ें:-MP RTE Admission Result: एमपी आरटीई लॉटरी रिजल्ट हुआ जारी, सीधे इस लिंक से करें चेक, कुल इतने बच्चों को अलॉट हुई सीट

AFCAT exam pattern: जान लें चयन प्रक्रिया


चयन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, AFSB इंटरव्यू, मेडिकल एग्ज़ामिनेशन शामिल है।
लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होते हैं। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। प्रश्न विषय जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग और मिलिट्री एप्टीट्यूड होंगे।
इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

AFCAT Notification 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
"IAF AFCAT 02/2025" लिंक पर क्लिक करें।
नया आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरें।
आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट सुरक्षित रखें।

यह खबर भी पढ़ें:-RRB NTPC Admit Card कब होगा जारी? एक करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया आवेदन