5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP RTE Admission Result: एमपी आरटीई लॉटरी रिजल्ट हुआ जारी, सीधे इस लिंक से करें चेक, कुल इतने बच्चों को अलॉट हुई सीट

MP RTE: अब जिन बच्चों को स्कूल आवंटित किया गया है, उनके माता-पिता को 2 जून से 10 जून के बीच संबंधित स्कूल में जाकर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

2 min read
Google source verification
5th bord result

5th bord result

MP RTE Admission Result: मध्य प्रदेश में RTE (Right to Education) योजना के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क एडमिशन के लिए ऑनलाइन लॉटरी का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभिभावक अब एमपी आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट www.rteportal.mp.gov.in पर जाकर अपने बच्चे को आवंटित स्कूल की जानकारी देख सकते हैं और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। स्कूल का नाम और अन्य विवरण अभिभावकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी भेजा जा रहा है। यह प्रक्रिया नर्सरी, केजी-1 और कक्षा एक में दाखिले के लिए पूरी की गई थी।

यह खबर भी पढ़ें:-UPSC OTR Registration: पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल अब वैध नहीं, नए पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स करना होगा अपलोड

इस तारीख तक करना होगा एडमिशन प्रक्रिया पूरा


अब जिन बच्चों को स्कूल आवंटित किया गया है, उनके माता-पिता को 2 जून से 10 जून के बीच संबंधित स्कूल में जाकर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर किसी स्कूल द्वारा एडमिशन देने से मना किया जाता है, तो इसकी शिकायत जिला शिक्षा कार्यालय में की जा सकती है। आरटीई के अंतर्गत आवेदन 7 मई से 21 मई के बीच लिए गए थे। इन आवेदनों का वेरिफिकेशन 23 मई तक किया गया। प्रदेश भर के 18,481 निजी स्कूलों के लिए कुल 1,66,751 बच्चों को पात्र माना गया था। इनमें से नर्सरी के लिए 1,03,139 बच्चे, केजी-1 के लिए 47,738 बच्चे, कक्षा 1 के लिए 15,874 बच्चे थे।

सीधे इस लिंक से चेक कर पाएंगे परिणाम- MP RTE Admission Result

MP RTE Lottery Result: इतने बच्चों को मिला फर्स्ट चॉइस स्कूल


इस चयन प्रक्रिया के तहत 93,822 सीटों पर बच्चों का चयन किया गया है। जिसमें नर्सरी में 54,000 बच्चों को स्कूल आवंटित हुआ है। साथ ही केजी-1 में 22,799 बच्चों को और कक्षा 1 में 6,646 बच्चों को स्कूल अलॉट हुआ है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि 83,483 बच्चों ने अपनी पहली पसंद (फर्स्ट चॉइस) के स्कूल का विकल्प भरा था, जिनमें से 72,812 बच्चों को उनकी पहली पसंद का स्कूल ही मिला है।

यह खबर भी पढ़ें:-Haryana CET Registration 2025: हरियाणा सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अब स्कोर होगा 3 साल के लिए मान्य