scriptUPSC OTR Registration: पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल अब वैध नहीं, नए पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स करना होगा अपलोड | UPSC OTR Registration upsc new website upsc new application portal | Patrika News
शिक्षा

UPSC OTR Registration: पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल अब वैध नहीं, नए पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स करना होगा अपलोड

UPSC ने नया पोर्टल उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया है। आयोग ने 28 मई से अपना नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल upsconline.nic.in शुरू कर दिया है। यह पोर्टल पुराने पोर्टल upsconline.gov.in की जगह लेगा।

भारतMay 29, 2025 / 11:58 am

Anurag Animesh

upsc new website

UPSC, Photo-Social Media(X)

Union Public Service Commission (UPSC) ने 28 मई 2025 से एक नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल शुरू किया है, जिसका उद्देश्य परीक्षार्थियों को आवेदन भरने और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की प्रक्रिया को अधिक सरल और सुविधाजनक बनाना है। आयोग के अनुसार, अब सभी उम्मीदवारों को इसी नए पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन जमा करने की सुविधा होगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अब पहले इस्तेमाल में लाया जाने वाला वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) सिस्टम अमान्य हो गया है। इसके स्थान पर उम्मीदवारों को अब upsconline.nic.in पोर्टल पर जाकर नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC TRE 4.0 में 90 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, सबसे ज्यादा इन विषयों के लिए होगा टीचरों का चयन

UPSC New Website: नया पोर्टल समय की करेगा बचत


यह नया पोर्टल उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में समय की बचत करने और अंतिम समय की परेशानियों से बचाने में मदद करेगा। होमपेज सहित सभी सेक्शन में आवेदन और दस्तावेज अपलोड करने से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा हो सकेगी।

UPSC OTR Registration: पहचान के लिए आधार कार्ड का उपयोग करें-आयोग


आयोग ने यह भी सुझाव दिया है कि उम्मीदवार अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड का उपयोग करें, जिससे उनकी पहचान और अन्य डिटेल्स की पुष्टि आसानी से की जा सके और यह एक स्थायी रिकॉर्ड के रूप में कार्य करे। सीडीएस परीक्षा-II, 2025 और एनडीए तथा एनए-II, 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मई 2025 से आरंभ हो रही है, और ये सभी आवेदन अब इसी नए पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- Haryana CET Registration 2025: हरियाणा सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अब स्कोर होगा 3 साल के लिए मान्य

UPSC New Application Portal: नया पोर्टल 28 मई से चालू


संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 28 मई से अपना नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल upsconline.nic.in शुरू कर दिया है। यह पोर्टल पुराने पोर्टल upsconline.gov.in की जगह लेगा। नए पोर्टल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि उम्मीदवारों को आवेदन की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और सुविधा मिल सके। इस पोर्टल के होम पेज पर चार प्रमुख सेक्शनों को कार्ड के रूप में पेश किया गया है। इनमें से पहले तीन, अकाउंट निर्माण, यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन, और कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म उम्मीदवार की सामान्य जानकारी से संबंधित हैं। ये खंड सभी परीक्षाओं के लिए एक जैसे होंगे, और उम्मीदवार इन्हें कभी भी भर सकते हैं या आवश्यकता अनुसार अपडेट कर सकते हैं। चौथा सेक्शन सीधे तौर पर परीक्षा से जुड़ा हुआ है। इसमें विशेष परीक्षाओं के नोटिस, आवेदन फॉर्म और आवेदन की स्थिति जैसी जानकारी होगी। यह भाग केवल तभी सक्रिय होगा जब कोई नई परीक्षा सूचित की जाएगी। इस हिस्से में उम्मीदवारों को केवल वही विवरण भरने होंगे जो किसी विशेष परीक्षा के लिए आवश्यक हों।

Hindi News / Education News / UPSC OTR Registration: पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल अब वैध नहीं, नए पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स करना होगा अपलोड

ट्रेंडिंग वीडियो