5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Home Guard Bharti 2025: बिहार के बाद झारखंड में निकली 7वीं पास युवाओं के लिए होमगार्ड भर्ती, जानें आवेदन तारीख सहित अन्य डिटेल्स

Home Guard Bharti 2025: शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 7वीं या 10वीं पास (किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से) डिग्री होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
Jharkhand Home Guard Vacancy 2025

HomeGuard Bharti(File Photo-Social Media)

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025: अगर आप झारखंड राज्य में रहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक शानदार अवसर आया है। झारखंड पुलिस विभाग ने होम गार्ड के कुल 1614 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। खास बात यह है कि सिर्फ 7वीं पास उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। झारखंड होमगार्ड भर्ती के लिए जो भी युवा योग्य हैं, वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत 15 जून से होगी। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-BPSC TRE 4.0 में 90 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, सबसे ज्यादा इन विषयों के लिए होगा टीचरों का चयन

Jharkhand Home Guard Bharti: ये होनी चाहिए योग्यता

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 7वीं या 10वीं पास (किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से) डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए 10वीं पास की डिग्री मांगी गई है। अन्यथा सभी पदों के लिए 7वीं होना जरुरी है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो 1 जून 2025 को आपकी उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी। यदि उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग, इलेक्ट्रीशियन, कुकिंग जैसी तकनीकी दक्षता है, तो यह अतिरिक्त लाभ दे सकती है।

Home Guard Bharti 2025: कुल इतने पदों पर होगी भर्ती

यह भर्ती सामान्य और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए की जा रही है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1614 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें निचे दिए गए श्रेणी के अनुसार सीटों को बांटा गया है।
सामान्य होम गार्ड: 1276 पद
ग्रामीण पुरुष होम गार्ड: 169 पद
ग्रामीण महिला होम गार्ड: 169 पद
कुल पदों की संख्या: 1614

यह खबर भी पढ़ें:- AFCAT Notification 2025: एयरफोर्स में फ्लाइंग और ग्राऊंड ड्यूटी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जान लें कुल पद सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025: जान लें चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), हिंदी लेखन परीक्षा शामिल है इसके अलावा तकनीकी दक्षता परीक्षण (यदि लागू हो) तो लिया जा सकता है। इसके बाद उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स वेरिफकशन की प्रक्रिया भी होगी। इस नोटिफिकेशन के माध्यम से डिटेल जानकारी ली जा सकती है।

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर "New Registration" पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें
फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी आदि भरें
फोटो और सिग्नेचर (JPG फॉर्मेट, 50-100 KB) अपलोड करें
आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, आधार कार्ड, डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें
आवेदन शुल्क (अगर लागू हो) ऑनलाइन भुगतान करें

यह खबर भी पढ़ें:- DDA Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण में अलग-अलग पोस्ट के 1383 पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी