शिक्षा

CBSE Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 124 पदों पर नौकरी का मौका, अगर आपके पास है ये योग्यता तो कर दें अप्लाई

CBSE ने 124 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रुप A, B और C पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 दिसंबर 2025 तक करें। जानिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और फीस की पूरी जानकारी।

2 min read
Dec 04, 2025
CBSE Recruitment 2025(Image-Freepik)

CBSE Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है। बोर्ड ने ग्रुप A, B और C श्रेणी के 124 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट डायरेक्टर, सुपरिटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट और अन्य पद शामिल हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है, इसलिए बिना देर किए उम्मीदवार जल्द अप्लाई करें। इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2025 तय की गई है।

ये भी पढ़ें

BDL Recruitment 2025: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

CBSE Vacancy 2025: कुल इतने पदों पर होगी भर्ती

जूनियर असिस्टेंट Group C 35

सुपरिटेंडेंट Group B 27

असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट डायरेक्टर
(Academics/Training/Skill Education) Group A 27

जूनियर अकाउंटेंट Group C 16

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर Group B 09

असिस्टेंट सेक्रेटरी Group A 08

अकाउंट्स ऑफिसर Group A 02

CBSE Recruitment 2025: भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर/डायरेक्टर (Group A)
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। NET, JRF, B.Ed या M.Ed उम्मीदवारों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा।

सुपरिटेंडेंट (Group B)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना जरूरी है।

जूनियर असिस्टेंट (Group C)
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास। अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड।

आवेदन फिस कितनी रहेगी?


आवेदन फिस: ग्रुप ए, बी, सी के पदों पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन/महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी। वहीं अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को ग्रुप ए फॉर्म अप्लाई करने के लिए 1750, ग्रुप बी के लिए 1050 और ग्रुप सी के लिए 1050 रुपये फीस देनी होगी।

CBSE Vacancy 2025: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन कई चरणों के आधार पर किया जाएगा। इसमें टीयर-1 एग्जाम (ऑब्जेक्टिव), टीयर-2 एग्जाम (OMR आधारित और व्याख्यात्मक), स्किल टेस्ट (कुछ पदों के लिए लागू), इंटरव्यू (केवल ग्रुप A पदों के लिए) शामिल है।

CBSE Vacancy: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
उसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं।
CBSE Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
लॉगिन कर फॉर्म में आवश्यक जानकारियां भरें।
मांगे गए और फोटो अपलोड करें।
एप्लिकेशन फीस जमा करें।
फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक कॉपी सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

Bihar Board Model Paper 2026 हुआ रिलीज, सीधे इस लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे 10वीं-12वीं परीक्षा मॉडल पेपर

Updated on:
05 Dec 2025 09:35 am
Published on:
04 Dec 2025 08:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर