CGBSE Exam 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रैक्टिकल डेट शीट के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10...
CGBSE Exam 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा से जुड़े छात्रों के लिए जरूरी खबर सामने आ गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। जो भी छात्र-छात्राएं इस बार 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट CGBSE Exam 2024 पर जाकर पूरी डेट शीट देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रैक्टिकल डेट शीट के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेंगी। इस संबंध में और अधिक जानकारी जल्द ही बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रों का उपस्थित होना आवश्यक है। प्रैक्टिकल के दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को बाद में विशेष अवसर नहीं दिया जाएगा।
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बाहर से एक एग्जामिनर को नियुक्त किया जाएगा। एग्जामिनर प्रैक्टिकल के साथ-साथ प्रैक्टिकल से संबंधित कई और चीजों को देखेंगे। साथ ही स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क के नंबर 10 फरवरी 2025 तक बोर्ड के पोर्टल पर सबमिट करने होंगे।
यह खबर भी पढ़ें:-इंजीनियरिंग के इन कोर्सों में है सबसे ज्यादा पैसा