CSIR-UGC NET 2024 December: CSIR UGC NET 2024 December में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त...
CSIR-UGC NET 2024 December के लिए आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है। जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की कल यानी 30 दिसंबर को अंतिम तारीख है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। एप्लीकेशन फीस का पेमेंट 31 दिसंबर तक किया जा सकता है। वहीं आवेदन फॉर्म में बदलाव 1 और 2 जनवरी को किया जा सकता है।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्टर/लॉगिन लिंक के ऑप्शन पर पर क्लिक करना होगा।
जरुरी डिटेल्स के साथ अपनी आईडी लॉगिन या रजिस्टर कर लें।
जिसके बाद फॉर्म में मांगे गए जरुरी जानकारी को भर दें।
उसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस जमा कर दें।
फॉर्म भर देने के बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके रख सकते हैं।
CSIR UGC NET 2024 December में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। इस इसके समकक्ष कोई डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। वहीं OBC/SC/ST/PWD/Third Gender के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत तय किया गया है। इसके साथ ही BE/B.Tech, B.Pharma/MBBS के उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य है। इस आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।