शिक्षा

Delhi Class 11 Admission 2025: 11वीं एडमिशन के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट और पूरा शेड्यूल

Delhi Admission 2025: आवेदन के दौरान छात्रों को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिनमें शामिल हैं। दस्तावेजों का वेरिफिकेशन निर्धारित तारीखों में किया जाएगा।

2 min read
School Student(Photo-Canva)

Delhi Class 11 Admission 2025: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 में दाखिले की प्रक्रिया आज, 27 मई से शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 9 जून शाम 5 बजे तय की गई है। यह प्रवेश प्रक्रिया तीन अलग-अलग चरणों में पूरी की जाएगी।

Delhi Class 11 Admission 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

केवल वे छात्र इस प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं जो दिल्ली के निवासी हैं और जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में दिल्ली सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की है। हालांकि, वे छात्र जिन्होंने दिल्ली सरकार या निदेशालय के अधीन सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 10वीं पास की है, वे इस मॉड्यूल के तहत आवेदन नहीं कर पाएंगे। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Delhi Admission 2025: चरणवार एडमिशन शेड्यूल

पहला चरण:

आवेदन तिथि: 27 मई दोपहर 12 बजे से 9 जून शाम 5 बजे तक
स्कूल आवंटन की सूची: 19 जून को जारी होगी
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: 20 से 30 जून के बीच

दूसरा चरण:

आवेदन तिथि: 1 जुलाई दोपहर 12 बजे से 10 जुलाई शाम 5 बजे तक
स्कूल आवंटन की सूची: 21 जुलाई को प्रकाशित होगी
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: 22 से 31 जुलाई तक

तीसरा चरण:

आवेदन तिथि: 1 अगस्त दोपहर 12 बजे से 11 अगस्त शाम 5 बजे तक
स्कूल आवंटन की सूची: 20 अगस्त को जारी होगी
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: 21 से 30 अगस्त के बीच

Delhi School Admission: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए "Government School Admission" लिंक पर क्लिक करें।
“Class 11 Non-Plan Admission 2025-26” विकल्प को चुनें।
नए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें।

Delhi Class 11 Admission 2025: आवेदन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

आवेदन के दौरान छात्रों को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिनमें शामिल हैं। दस्तावेजों का वेरिफिकेशन निर्धारित तारीखों में किया जाएगा।

व्यक्तिगत विवरण-
आधार कार्ड संख्या (वैकल्पिक)
बैंक खाता विवरण (वैकल्पिक)
जन्म प्रमाणपत्र
कक्षा 10वीं की अंकतालिका

Also Read
View All

अगली खबर