
Indian Railway(Photo- Freepik)
RRB NTPC city intimation slip 2025 download: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा शहर की जानकारी संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा 5 और 6 जून 2025 से कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक टेस्ट (CBT 1) के रूप में शुरू होगी। परीक्षार्थियों को अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। लिंक RRB की रीजनल वेबसाइट्( जैसे-rrbcdg.gov.in) पर सक्रिय कर दिया गया है।
एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के तहत कुल 8113 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त, अंडरग्रेजुएट लेवल के 3445 पदों का शेड्यूल जल्द जारी होगा। इन भर्तियों के लिए 1.21 करोड़ से ज्यादा आवेदन हुए हैं।
ग्रेजुएट लेवल पदों की प्रमुख श्रेणियां
गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3144 पद
मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक – 1736 पद
वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट – 732 पद
स्टेशन मास्टर – 994 पद
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 1507 पद
परीक्षा का संशोधित शेड्यूल 5 जून से 24 जून 2025 तक तय किया गया है। पहले यह 5 से 23 जून तक प्रस्तावित थी, लेकिन अब यह 16 दिनों तक चलेगी। परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उदाहरण के लिए, जिनकी परीक्षा 4 जून को है, उन्हें 30 मई को एडमिट कार्ड मिल सकता है।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट लिंक पहले ही सोमवार को जारी कर दिया गया है, जिससे उम्मीदवार परीक्षा प्रारूप को बेहतर समझ सकें। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले आधार से जुड़ी बायोमैट्रिक पहचान अनिवार्य होगी। उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड या ई-आधार का वैध प्रिंट आउट साथ लाना होगा।
Published on:
27 May 2025 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
