6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sainik School Total Seats: सैनिक स्कूल में कहां हैं कितनी सीटें? कितने बच्चों को मिलेगा दाखिला, जानें पूरी लिस्ट

AISSEE 2025 परीक्षा 5 अप्रैल को आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए देशभर के सैनिक स्कूलों में सीटों के लिए कॉम्पिटिशन हुआ था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 26, 2025

Sainik School Total Seats

Sainik School Students(AI Generated Image)

National Testing Agency (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2025 का रिजल्ट कुछ दिन पहले जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करना होगा, जिसके बाद वे अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-UPSC CSE Prelims 2025 Question Paper Analysis: कैसा रहा यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा? जानें उम्मीदवारों के रिएक्शन

Sainik School: इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा


AISSEE 2025 परीक्षा 5 अप्रैल को आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए देशभर के सैनिक स्कूलों में सीटों के लिए कॉम्पिटिशन हुआ था। एनटीए ने पहले फाइनल आंसर की जारी की और उसके बाद रिजल्ट को वेबसाइट पर उपलब्ध कराया। यदि आप सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो अब अगले चरण यानी मेडिकल एग्जाम और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए तैयार रहें। प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए NTA और सैनिक स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें।

यह खबर भी पढ़ें:-BPSC TRE 4.0 में 90 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, सबसे ज्यादा इन विषयों के लिए होगा टीचरों का चयन

Sainik School Total Seats: सैनिक स्कूलों में कितनी सीटें होती हैं?

देशभर में पारंपरिक और नए सैनिक स्कूल मिलाकर कुल 33 से अधिक मान्यता प्राप्त सैनिक स्कूल हैं। प्रत्येक स्कूल में सीटों की संख्या अलग-अलग हो सकती है, जो संबंधित स्कूल की नोटिफिकेशन या वेबसाइट पर दी जाती है। आमतौर पर, कक्षा 6 में लगभग 80 से 100 सीटें हर स्कूल में होती हैं। वहीं कक्षा 9 में 20 से 30 सीटें उपलब्ध होती हैं, हालांकि यह संख्या स्कूल की क्षमता पर निर्भर करती है। जिसके बाद नए सैनिक स्कूलों को शामिल किए जाने से सीटों की कुल संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे अधिक छात्रों को इन स्कूलों में प्रवेश का अवसर मिल रहा है।

Sainik School Total Seats: सीटों का आंकड़ा

स्कूल का नामराज्यलड़कियों के लिए सीटेंलड़कों के लिए सीटेंकुल सीटें
सैनिक स्कूल कलिकिरीआंध्र प्रदेश1095105
सैनिक स्कूल कोरुकोंडाआंध्र प्रदेश108393
सैनिक स्कूल ईस्ट सियांगआंध्र प्रदेश108090
सैनिक स्कूल गोलपाड़ाअसम107080
सैनिक स्कूल गोपालगंजबिहार107080
सैनिक स्कूल नालंदाबिहार107585
सैनिक स्कूल अंबिकापुरछत्तीसगढ़1090100
सैनिक स्कूल बालाचांदीगुजरात108494
सैनिक स्कूल कुंजपुराहरियाणा108090
सैनिक स्कूल रेवाड़ीहरियाणा106575
सैनिक स्कूल सुजानपुर तीराहिमाचल प्रदेश108292
सैनिक स्कूल नगरोटाजम्मू कश्मीर106575
सैनिक स्कूल तिलैयाझारखंड16144160
सैनिक स्कूल बीजापुरकर्नाटक12108120
सैनिक स्कूल कोडागूकर्नाटक1090100
सैनिक स्कूल काझाकूटमकेरल107484
सैनिक स्कूल रीवामध्य प्रदेश12108120
सैनिक स्कूल चंद्रपुरमहाराष्ट्र1095105
सैनिक स्कूल सतारामहाराष्ट्र12108120
सैनिक स्कूल इम्फालमणिपुर1090100
सैनिक स्कूल छिंगछिपमिजोरम106070
सैनिक स्कूल पुंगलवानगालैंड12108120
सैनिक स्कूल भुवनेश्वरओडिशा11103114
सैनिक स्कूल सम्बलपुरओडिशा107080
सैनिक स्कूल कपूरथलापंजाब12108120
सैनिक स्कूल चित्तौरगढ़राजस्थान11100111
सैनिक स्कूल झुंझुनूराजस्थान107080
सैनिक स्कूल अमरावतीनगरतमिलनाडु107686
सैनिक स्कूल झांसीउत्तर प्रदेश106171
सैनिक स्कूल मैनपुरीउत्तर प्रदेश108090
सैनिक स्कूल अमेठीउत्तर प्रदेश108090
सैनिक स्कूल घोड़ाखालउत्तराखंड106070
सैनिक स्कूल पुरुलियापश्चिम बंगाल1197108

Sainik School Result: ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in वेबसाइट खोलें।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए ‘AISSEE Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा, जहां अपनी लॉगिन जानकारी (एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें।
‘सबमिट’ पर क्लिक करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरतों के लिए उसका प्रिंटआउट भी ले लें।

यह खबर भी पढ़ें:-SSC GD Result 2025: मई के अंत तक जारी होगा एसएससी जीडी रिजल्ट? ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम