Delhi Metro Recruitment 2024 : इस भर्ती के जरिये कुल 9 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (ASE), सेक्शन इंजीनियर (SE), सुपरवाइजर (S&T)...
Delhi Metro Recruitment 2024 : दिल्ली मेट्रो में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है। दिल्ली मेट्रो ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और जरुरी योग्यता रखते हैं तो वे दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया समझ सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर तय की गई है।
इस भर्ती के जरिये कुल 9 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (ASE), सेक्शन इंजीनियर (SE), सुपरवाइजर (S&T), जूनियर इंजीनियर (JE), सीनियर सेक्शन इंजीनियर (SSE) के पद शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य और अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Delhi Metro Recruitment 2024
इस भर्ती के लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आईटी या कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही डिग्री में कम से कम 60 प्रतिशत नंबर होना चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में लिए जाएंगे। फॉर्म को डाउनलोड करने जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा। साथ ही ईमेल माध्यम से भुई भेजा जा सकता है। पता- कार्यकारी निदेशक (HR), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली
Email- career@dmrc.org