शिक्षा

Delhi Nursery Admission: KG और कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, जान लें लास्ट डेट, जरुरी डाक्यूमेंट्स सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

Delhi Nursery Admissions 2026: दिल्ली में नर्सरी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें एडमिशन प्रक्रिया 4 दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस प्रक्रिया से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स को ध्यान से देख लेना जरुरी है।

2 min read
Delhi Nursery Admission(Image-Freepik)

Delhi Nursery Admission 2026-27: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए जरुरी अपडेट आ चूका है। डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (DoE), दिल्ली ने नर्सरी, KG और कक्षा 1 के लिए नई अकादमिक सत्र 2026-27 की एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए 4 दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले पेरेंट्स को एडमिशन संबंधित सभी जरुरी नियम जरूर पढ़ लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Education System: इन दो देशों के स्कूल में नहीं होता स्ट्रेस, ये हैं दुनिया के सबसे सुकून भरे स्कूल, जहां पढ़ाई से ज्यादा मायने रखती है बच्चों की खुशी

Delhi School Admission: महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंटतारीख
आवेदन अवधि4 दिसंबर 2025- 27 दिसंबर 2025
स्कूलों द्वारा सभी आवेदकों का डाटा अपलोड9 जनवरी 2026
पॉइंट्स सिस्टम के तहत अंक जारी16 जनवरी 2026
पहली चयन सूची23 जनवरी 2026
पॉइंट्स एलोकेशन पर प्रश्न दर्ज कराने की अवधि24 जनवरी- 3 फरवरी 2026
दूसरी चयन सूची9 फरवरी 2026
प्रवेश प्रक्रिया समाप्त19 मार्च 2026

Delhi Nursery Admission: उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए

नर्सरी: बच्चे की आयु 31 मार्च 2026 तक 3 वर्ष होनी चाहिए।
KG: आयु 4 वर्ष होनी चाहिए।
कक्षा 1: आयु 5 वर्ष होनी चाहिए।

हेड ऑफ स्कूल अधिकतम 1 माह की आयु छूट दे सकते हैं। DoE ने स्पष्ट किया है कि 2025-26 सत्र में नर्सरी और KG में एडमिशन ले चुके बच्चे क्रमशः KG और कक्षा 1 में स्वतः प्रमोट हो जाएंगे। इसलिए नए सेशन में नर्सरी के लिए केवल वे बच्चे पात्र होंगे जो 31 मार्च 2026 तक 3 वर्ष के हो रहे हैं, लेकिन अभी 4 वर्ष पूरे नहीं कर रहे।

Delhi Nursery Admission Required Documents: आवेदन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

माता-पिता के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड
बच्चे या माता-पिता में से किसी एक का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
माता-पिता में से किसी एक का वोटर ID (EPIC)
बिजली बिल / पानी बिल / MTNL टेलीफोन बिल / पासपोर्ट (माता-पिता या बच्चे का नाम होना चाहिए)
माता-पिता में से किसी एक के नाम पर जारी आधार/UID कार्ड

Delhi Nursery Admission 2026-27: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले edudel.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध "नर्सरी एडमिशन 2026–27" लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल का उपयोग कर लॉग इन करें।
अब ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म ध्यान से भरें।
जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और निर्धारित शुल्क जमा करें।
अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसकी प्रिंट कॉपी जरूर निकालें।

ये भी पढ़ें

Success Story: IIT का सपना छोड़ ज्वाइन की आर्मी, फिर बन गई राष्ट्रपति से पदक पाने वाली देश की पहली महिला कैडेट, जानिये सिद्धि जैन की सक्सेस स्टोरी

Published on:
04 Dec 2025 11:14 am
Also Read
View All

अगली खबर