शिक्षा

अब दिल्ली में 5वीं कक्षा के बच्चों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई, स्कूल बंद होने से माता पिता ने जताई चिंता

Delhi School Online Classes: दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए 5वीं कक्षा तक ऑनलाइन क्लासेज होंगे।

less than 1 minute read

Delhi School Online Classes: दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए 5वीं कक्षा के सभी बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वापस से स्कूल खुलने तक सभी बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होगी। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। हालांकि, सरकार के इस आदेश ने अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है। उनका मानना है कि ऑनलाइन कक्षा की आदत लगने के बाद बच्चों को वापस स्कूल जाने में समस्या होती है।

दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और ग्रेटर नोएटा की भी हालत खराब

दिल्ली के कई दिनों से स्कूल बंद किए जाने पर विचार किया जा रहा था। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है। कुछ ऐसी ही स्थिति दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की भी है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। साथ ही आंखों में जलन हो रही है। 

कोरोनाकाल से शुरू हुआ ऑनलाइन क्लासेज का ट्रेंड 

भारत में ऑनलाइन कक्षा का ट्रेंड COVID 19 के समय से शुरू हुआ। कोविड के दौरान भी संक्रमण फैलने के डर से फिजिकल स्कूलों को बंद करके ऑनलाइन क्लासेज शुरू किया गया। हालांकि, स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से फिजिकल स्कूल शुरू कर दिया गया। इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) के कारण स्कूलों को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है। 

Also Read
View All

अगली खबर