शिक्षा

Delhi University: डीयू में शामिल होंगे दो नए कैंपस और एक कॉलेज, इतने हजार सीटों में होगी बढ़ोतरी

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय, जो 1922 में स्थापित हुआ था। वर्तमान में दिल्ली में नॉर्थ और साउथ कैंपस पहले से संचालित हो रहा है।

2 min read
Delhi University

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को शुक्रवार को तीन नई परियोजनाओं की सौगात मिली है, जिनमें पश्चिमी और पूर्वी दिल्ली में नए कैंपस का निर्माण और नजफगढ़ के रोशनपुरा में एक नया कॉलेज शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन नए परियोजनाओं से देशभर से आने वाले छात्रों के लिए प्रवेश के अवसर बढ़ेंगे। क्योंकि इस निर्माण से DU में सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

Delhi University: दो नए कैंपस और एक कॉलेज का होगा निर्माण


दिल्ली विश्वविद्यालय, जो 1922 में स्थापित हुआ था। वर्तमान में दिल्ली में नॉर्थ और साउथ कैंपस पहले से संचालित हो रहा है। इसके अलावा, दिल्ली में करीब 80 कॉलेज हैं जो डीयू से संबद्ध हैं, जिनमें से कुछ कॉलेज दिल्ली सरकार के हैं, जबकि बाकी अन्य समितियों और ट्रस्टों द्वारा चलाए जाते हैं। डीयू में कुल 16 विभाग हैं। नॉर्थ कैंपस में स्थित कॉलेजों में दाखिला लेना छात्रों का सपना होता है, लेकिन सीमित सीटों और बड़ी संख्या में आवेदनों के कारण हर छात्र को यह अवसर नहीं मिल पाता है।
अब इन दो नॉर्थ और साउथ कैंपस के साथ ही पश्चिमी और पूर्वी कैंपस भी जुड़ गया है।

DU: 10,000 सीटों की हो सकती है बढ़ोतरी


प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास की गई इन तीन परियोजनाओं में पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में स्थित ईस्ट कैंपस, द्वारका में स्थित वेस्ट कैंपस, और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर के नाम पर एक नया कॉलेज शामिल हैं। इन नए कैंपस और कॉलेज के निर्माण से डीयू में 10,000 अतिरिक्त सीटें जुड़ने की संभावना है। पहले चरण में 2026-27 के शैक्षणिक सत्र से 5,000 सीटों का विस्तार होगा। दूसरे चरण में 2030 तक कुल 5,000 सीटों का और विस्तार होने की उम्मीद है। इससे दिल्ली के छात्रों के लिए इन नए कैंपसों और कॉलेज में दाखिले के अवसर बढ़ेंगे।

Delhi University: नए कोर्सों की होगी शुरुआत


दो नए कैंपस और एक कॉलेज के शिलान्यास होने पर DU के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से डीयू के दो कैंपस और एक कॉलेज का शिलान्यास किया गया है और यह DU और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए गर्व की बात है। नए कोर्सों की शुरुआत करने पर उन्होंने कहा कि ईस्ट कैंपस और वेस्ट कैंपस के शुरू होने के बाद यहां पर कई नए कोर्सों की शरुआत की जाएगी। जिसमें कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस जैसे कोर्स शामिल है।

Also Read
View All

अगली खबर