शिक्षा

Alert! फर्जी भी हो सकता है Job Offer Letter, बुरी तरह फंसने से पहले इस तरह करें पहचान

Fake Job Offer Letter: आज के समय में सिर्फ खबर ही फर्जी नहीं होती बल्कि डिग्री, पहचान पत्र, टिकट और तो और ऑफर लेटर भी फर्जी हो सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे पहचाने की ऑफर लेटर फर्जी है-

2 min read

Fake Job Offer Letter: आज के समय में सिर्फ खबर ही फर्जी नहीं होती बल्कि डिग्री, पहचान पत्र, टिकट और तो और ऑफर लेटर भी फर्जी हो सकते हैं। आजकल कई लोगों के साथ ऐसा स्कैम हो जाता है कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर ठग लिया जाता है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं, जहां लोगों को फेक ऑफर लिटर दिए जा रहे हैं। इन दिनों फर्जी ऑफर लेटर की खबरें आम हो गई हैं।

कैसे होते हैं इस फर्जीवाड़ा का शिकार (Fake Job Offer Letter)

दरअसल, नौकरी (Job News) के लिए लोग आजकल ऑनलाइन ही तलाश करते हैं। आम लोग कई बार नौकरी के लिए किसी भी लिंक पर क्लिक कर देते हैं, बिना उसे वेरीफाई किए हुए। यहीं से फर्जीवाड़ा का सारा खेल शुरू होता है। अगर आप फ्रेशर हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि फर्जीवाड़े के इस खेल से कैसे बचा जाए।

ऑफर लेटर चेक करते समय रखें इन बातों का ध्यान (Fake Offer Letter Kaise Check kare)

  • जॉब का ऑफर लेटर जिस मेल आईडी से आया है, उसे वेरिफाई कर लें 
  • ऑफर लेटर में लोगो और साइन ध्यान से चेक करें 
  • साथ ही कंपनी का नाम, डिटेल्स अच्छी तरह से चेक करें। इस जानकारी को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और जॉब वेबसाइट पर क्रॉस चेक कर लें

काम आएंगे ये टिप्स

  • अगर आप फ्रेशर हैं या अनुभव और योग्यता कम होने पर भी अच्छी-खासी सैलरी का ऑफर मिला है तो इस पर आंखमूंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए
  • अगर स्पैम ई-मेल के जरिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन या ऑफर लेटर मिला है तो अलर्ट हो जाएं। ऐसे किसी मेल या लिंक पर क्लिक न करें
  • कई बार नौकरी का प्रचार-प्रसार फर्जी वेबसाइट के जरिए किया जाता है, जोकि देखने में असली लग सकता है। ऐसे में उस वेबसाइट की अच्छी तरह से जांच कर लें
  • कई मामलों में उम्मीदवारों को बेहतर पद और हाई सैलरी पैकेज का लालच देकर हजारों-लाखों रुपयों की डिमांड की जाती है। ऐसे किसी डिमांड की पूर्ति न करें।
Updated on:
23 Oct 2024 10:38 am
Published on:
23 Oct 2024 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर