शिक्षा

190 साल पुराना है देश का पहला Medical College, भारत की पहली महिला डॉक्टर ने यहां से की है पढ़ाई

First Medical College Of India: आज के समय में भारत में एक से एक मेडिकल कॉलेज है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज कौन सा है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

2 min read
Mar 19, 2025

First Medical College Of India: 12वीं के बाद बहुत से छात्र इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं तो कई डॉक्टर बनते हैं। भारत में एक से एक मेडिकल कॉलेज है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज कौन सा है और किस राज्य में स्थित है? कहते हैं ये कॉलेज 190 साल पुराना है। ऐसे में आइए, जानते हैं इस कॉलेज के बारे में-

इस राज्य में स्थित है सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज (First Medical College Of India)

देश का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज (Oldest Medical College) कोलकाता में स्थित है। इसका नाम ही मेडिकल कॉलेज कोलकाता (Medical College Kolkata) है। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 28 जनवरी 1835 को इसकी स्थापना की थी। उस समय इसे ‘मेडिकल कॉलेज बंगाल’ के नाम से जाना जाता था। ये न सिर्फ भारत बल्कि एशिया का पहला आधुनिक चिकित्सा शिक्षण संस्थान हुआ था।

इस कॉलेज से पहले भारत में नहीं होती थी एलोपैथी की पढ़ाई

देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज के जरिए छात्रों को मेडिसिन यानी एलोपैथी की शिक्षा दी जाती थी। इससे पहले भारत में एलोपैथी की पढ़ाई नहीं होती थी। मेडिकल कॉलेज कोलकाता की स्थापना से पहले भारत में सिर्फ आयुर्वेद और यूनानी की शिक्षा और डिग्री दी जाती थी। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (WBUHS) से संबद्ध है। यह देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शामिल है। हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स यहां से मेडिकल की पढ़ाई करते हैं।

इन कारणों से है खास 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में 19वीं सदी की दुर्लभ मेडिकल किताबें हैं। 1835 में जब इस कॉलेज की स्थापना हुई थी तब पहले बैच की कक्षा में सिर्फ 49 छात्र थे। हां, लेकिन तब भी मेडिकल का कोर्स 4 सालों का था और अंग्रेजी में पढ़ाई होती थी। दिलचस्प बात ये है कि महिलाओं के लिए मेडिकल शिक्षा भारत में 1880 के दशक में शुरू हुई थी। भारत की पहली महिला डॉक्टरों में से एक, कादंबिनी गांगुली, ने 1886 में मेडिकल कॉलेज कोलकाता से MBBS किया था। धीरे-धीरे ये मेडिकल कॉलेज भारत का पहला आधुनिक अस्पताल बन गया।

ऐतिहासिक है भवन 

कोलकाता मेडिकल कॉलजे का मूल भवन ब्रिटिश वास्तुकला के अनुसार बना हुआ है। यहां का एनाटॉमी हॉल और लाइब्रेरी आज भी अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। इस मेडिकल कॉलेज से बंगाल के बड़े बड़े डॉक्टरों का नाम जुड़ा है जैसे कि डॉ. बिधान चंद्र रॉय जोकि एक प्रसिद्ध डॉक्टर थे और बाद में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बनें। 

Also Read
View All
स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे NEET-JEE की तैयारी, ‘फिजिक्स वाला’ ऐप के साथ हुआ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का MOU, जानें क्या मिलेगी सुविधा

School Assembly News Headlines, Dec 11 2025: राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री से की मुलाकात, जापान में भूकंप का खतरा, जान लें देश की जरुरी खबरें

यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

अगली खबर