8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagpur College: कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में IIT को टक्कर देता है नागपुर का ये कॉलेज

Nagpur College: आज हम आपको महाराष्ट्र स्थित नागपुर के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताएंगे, जहां दाखिला लेने वाले छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच है।

2 min read
Google source verification
Nagpur College

Nagpur College: 12वीं के बाद बहुत से छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए आईआईटी जाना चाहते हैं। लेकिन कई छात्र ऐसे हैं जिनका दाखिला IIT में नहीं हो पाता है। ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है। यदि आप महाराष्ट्र में बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको महाराष्ट्र स्थित नागपुर के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताएंगे, जहां दाखिला लेने वाले छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच है।

नागपुर का टॉप कॉलेज (Nagpur Top College)

महाराष्ट्र के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो IIT बॉम्बे का नाम सबसे ऊपर आता है। वहीं बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो VNIT Nagpur का नाम सामने आता है। विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VNIT Nagpur) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। यहां के बीटेक और एमटेक छात्रों को कई मल्टी नेशनल कंपनियों में जॉब मिली है। लाखों के पैकेज पर इनका सेलेक्शन हुआ है। पिछले साल यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट 64 लाख रुपये का देखा गया। यहां प्लेसमेंट सेशन में Google, Samsung, Visa और Adobe जैसी कंपनियां हिस्सा ले चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Amazing Facts: पीला ही क्यों होता है स्कूल बस का रंग? वजह जानकर पकड़ लेंगे सिर

आईआईटी बॉम्बे में इस साल कुल 2414 छात्र प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए थे जिसमें से 22 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का ऑफर मिला, वहीं 258 छात्रों ने प्री प्लेसमेंट स्वीकार किए, 78 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरी का ऑफर मिला, और इस साल का औसतन सीटीसी 23 लाख रहा। वहीं आईआईटी खड़गपुर में 2024-25 प्लेसमेंट सीजन के पहले चरण में नौ छात्रों को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑफर मिले हैं, जिसमें सबसे हाई पैकेज 2.14 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। हालांकि, टॉप 5 आईआईटी को छोड़कर बाकी का प्लेसमेंट पैकेज की तुलना में VNIT काफी बेहतर है।

यह भी पढ़ें- Times Higher Education World University Ranking 2025: राजस्थान के लिए खुशखबरी! MNIT Jaipur ने शीर्ष 800 में बनाई जगह

कंप्यूटर साइंस है छात्रों की पहली पसंद (CS is First Choice of VNIT Nagpur Students)

VNIT बीटेक के साथ एमटेक कोर्स की भी पढ़ाई होती है। ऐसे तो यहां इंजीनियरिंग के कई ब्रांच उपलब्ध हैं लेकिन छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच है। इन दोनों ही ब्रांच में पिछले साल हाईएस्ट प्लेसमेंट मिला।

यह भी पढ़ें- किन आधार पर तय होता है जेईई मेन का कटऑफ, JEE Advanced में पास होने के लिए मेन्स में लाना होगा इतना रैंक

महाराष्ट्र का टॉप कॉलेज (Top Engineering College of Maharashtra)

महाराष्ट्र के टॉप कॉलेज की बात करें तो IIT Bombay का नाम सबसे ऊपर आता है। आईआईटी बॉम्बे NIRF इंजीनियरिंग रैंकिंग 2024 में तीसरे स्थान पर है। वहीं QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 118वें स्थान पर है। यहां दाखिला लेने वाले छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस ब्रांच है।