शिक्षा

यूपी सरकार दे रही ओबीसी युवाओं को मुफ्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण, 14 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

Free O Level and CCC Courses for OBC Youth in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ओबीसी वर्ग के युवाओं के लिए मुफ्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण दे रही है। इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2025 तक ‘O लेवल’ और ‘CCC’ कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Jul 03, 2025
Free O Level and CCC Courses for OBC Youth (Image: Gemini)

Free O Level and CCC Courses for OBC: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के युवाओं को डिजिटल युग में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना 2025-26 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पात्र युवाओं को मुफ्त तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

योजना का उद्देश्य और लाभ

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ओबीसी वर्ग के बेरोजगार युवाओं को तकनीकी दक्षता देना है जिससे वे भविष्य में नौकरी या स्वरोजगार के लिए तैयार हो सकें। वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने इस योजना में 35 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

प्रशिक्षण कोर्स और सहायता राशि

योजना में दो प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं।

O Level Course: 1 वर्ष की अवधि वाला यह कोर्स उन युवाओं के लिए है जो तकनीकी क्षेत्र में गहराई से ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं। इसके लिए प्रति छात्र 15,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी।

CCC Course: 3 महीने की अवधि वाला यह बेसिक कम्प्यूटर कोर्स है जिसमें 3,500 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है।

यह सहायता सीधे चयनित प्रशिक्षण संस्थानों को दी जाएगी। यदि किसी छात्र ने खुद शुल्क जमा किया है तो प्रमाण-पत्र की जांच के बाद राशि वापस दी जाएगी।

किन्हें मिलेगा लाभ?

आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो।

ओबीसी वर्ग का हो।

इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो।

अभिभावकों की वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे कम हो।

आवेदक बेरोजगार हो।

संस्थाओं का चयन और पारदर्शिता

राज्यभर की 435 संस्थाओं ने इस योजना के तहत आवेदन किया था जिनमें से जांच के बाद 299 संस्थाओं को मंजूरी दी गई। इनमें से 52 संस्थाएं केवल ओ लेवल, 43 केवल CCC और 204 संस्थाएं दोनों कोर्स संचालित करेंगी।

संस्थाओं का चयन निदेशक स्तर की समिति से और विद्यार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति से किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए 9 अप्रैल 2025 को योजना की नियमावली में संशोधन भी किया गया है।

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक युवा https://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ पोर्टल पर जाकर 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read
View All
DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली सरकार में एमटीएस के 714 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

India Oldest School Education Board: सीबीएसई और आईसीएसई नहीं, यह है भारत का सबसे पुराना स्कूल बोर्ड… क्या आप जानते हैं?

हुब्बल्ली रीजनल सेंटर को बुनियादी सुविधाओं की दरकार, गंगूबाई हनगल संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों को क्लासरूम और हॉस्टल की कमी

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

अगली खबर