GATE 2025 Answer Key: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee) जल्द ही ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकता है।
GATE 2025 Answer Key: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee) जल्द ही ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकता है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
गेट परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी। महाकुंभ के कारण 15 और 16 फरवरी की गेट परीक्षा का केंद्र बदलकर प्रयागराज से लखनऊ कर दिया गया था। गेट परीक्षा के लिए आखिरी आवेदन 3 अक्टूबर तक किए गए थे।
आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे नीचे बताई गई प्रोसेस की मदद से देख सकते हैं-
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-होम पेज पर गेट 2025 आंसर की का लिंक खोजें
-मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें
-इतना करते ही आंसर की आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
-इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें
गेट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला और मानविकी में विभिन्न स्नातक विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण करती है। गेट परीक्षा का परिणाम घोषणा की तारीख से तीन साल तक वैलिड रहता है।