21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE परीक्षा साल में दो बार कराने की तैयारी, छात्रों की फीडबैक के आधार पर लागू किए जाएंगे ग्रेस मार्क्स 

CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले साल से वर्ष में दो बार परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कक्षा 10वीं की परीक्षा की अवधि को महीने भर से घटाकर दो सप्ताह से भी कम करने पर विचार किया जा रहा है।

3 min read
Google source verification
CBSE Board Exam Conduct Twice a Year

CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले साल से वर्ष में दो बार परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कक्षा 10वीं की परीक्षा की अवधि को महीने भर से घटाकर दो सप्ताह से भी कम करने पर विचार किया जा रहा है। वर्तमान में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट इस तरह से तैयार की जाती है कि छात्र द्वारा चुने गए दो विषय के पेपर एक ही तिथि पर न पड़ें। इससे परीक्षा कार्यक्रम एक महीने तक खिंच जाता है और कभी-कभी दो पेपर के बीच तीन से लेकर 10 दिन का गैप होता है। इस बार भी सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं और 18 मार्च तक चलेंगी।

सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक अगले साल से दो बार परीक्षा कराने का सिस्टम शुरू किया जाता है तो सीबीएसई को पेपरों के बीच के गैप को काफी कम करना पड़ सकता है। इससे बोर्ड की परीक्षाएं एक सप्ताह या 10 दिन में खत्म की जा सकेंगी। हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में CBSE, केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और NCERT के अधिकारियों के साथ साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के मुद्दे पर हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड से कहा है कि वह वर्ष में दो बार परीक्षा कराने की योजना का मसौदा फीडबैक के लिए सार्वजनिक करे। परीक्षा का फाइनल शेड्यूल तैयार करने से पहले सुझावों पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बीएड और बीएससी नर्सिंग कोर्से के लिए IGNOU ने बढ़ाई अंतिम तारीख, अब इस डेट तक करें अप्लाई

10वीं के आधार पर 12वीं का फैसला

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार पहले सीबीएसई स्कूलों में केवल 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाएं शुरू करना चाहती है। 10वीं के अनुभव के आधार पर 12वीं के छात्रों के परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा। यह योजना 12वीं के छात्रों के लिए कब लागू होगी, यह अभी तय नहीं है।

लेकिन परीक्षा का समय नहीं बदलेगा

अधिकारियों के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं आमतौर पर फरवरी में शुरू होती हैं। दो बार परीक्षा प्रणाली में भी संभवत: यही टाइमफ्रेम जारी रहने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में कड़ी सर्दियों के चलते पहले परीक्षा आयोजित करना चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसा होता है तो पढ़ाई के लिए भी कम समय मिलेगा।

यह भी पढ़ें- इस देश में होती है MBBS की सबसे सस्ती पढ़ाई

यह हो सकता है शेड्यूल

मार्च तक पहली परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाए। वर्तमान में मई में रिजल्ट जारी किया जाता है। यानी दो माह पहले पहली बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएं। दूसरी परीक्षा मई की शुरुआत में आयोजित की जाए और परिणाम जून में घोषित हों।

यह भी पढ़ें- IIT Madras से करना है कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग? यहां देखें कटऑफ और एडमिशन प्रक्रिया

दो परीक्षा देने पर रखे जाएंगे बेस्ट अंक

इस साल जनवरी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला अगले शैक्षणिक वर्ष 2026-27 से लागू किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा की अनुमति दी जाती है तो केवल बेस्ट अंक ही रखे जाएंगे। योजना को लागू करने से पहले देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय बोर्ड सीबीएसई दोनों परीक्षाओं को कराने, प्रश्नपत्रों के मूल्यांकन को पूरा करने और अगले शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले परिणाम घोषित करने की चुनौती के निपटने की कोशिश कर रहा है।

छात्र-छात्राओं से प्रश्न-पत्र का फीडबैक

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र का स्तर परीक्षार्थियों के फीडबैक से तय किया जाएगा। इसी आधार पर ग्रेस देने संबंधित निर्णय लिए जाएंगे। इसके लिए परीक्षा केंद्र के हर कक्ष में उपस्थित बच्चों में से 25 फीसदी से फीडबैक लेने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं से प्रश्नों का स्तर, छपाई, प्रश्नों में त्रुटि और प्रश्नपत्र में सिलेबस से बाहर से प्रश्न आने के संबंध में प्रतिक्रिया ली जाएगी। यह फीडबैक उसी दिन सीबीएसई को भेजना होगा।