
Indian Army recruitment 2026 (Image Saurce: Freepik)
Indian Army SSC recruitment 2026: भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत अविवाहित इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती निकाली है। यह कोर्स अक्टूबर 2026 में प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग एकेडमी (PCTA) में शुरू होगा।
इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो 1 अक्टूबर, 2026 तक आवेदक की उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर, 1999 और 31 सितंबर, 2006 के बीच होना चाहिए।
आवेदन करने की आखिरी तारीख महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग रखी गई है। महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी, 2026 है वहीं, पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5 फरवरी, 2026 तय की गई है।
चुने गए कैंडिडेट्स को शुरुआत में लेफ्टिनेंट के पद पर प्रोबेशन पर शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा। ट्रेनिंग के समय भी उन्हें लेफ्टिनेंट रैंक के बराबर पूरी सैलरी और सभी सरकारी सुविधाएं मिलेंगी। जैसे ही कैंडिडेट्स अपनी ट्रेनिंग (PCTA) सफलतापूर्वक पूरी कर लेंगे, उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर स्थायी रूप से शॉर्ट सर्विस कमीशन (तकनीकी) प्रदान किया जाएगा। इंजीनियरिंग पास करके आए इन अधिकारियों को नौकरी शुरू करने की तारीख से एक साल पहले की सीनियरिटी (वरिष्ठता) दी जाएगी, जो भविष्य में उनके प्रमोशन में मददगार होगी।
भारतीय सेना में अलग-अलग पदों के लिए आकर्षक सैलरी भी दी जाएगी-
Published on:
07 Jan 2026 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
