शिक्षा

Gate 2025 : गेट फॉर्म भरने में हुई है कोई गलती तो इस तारीख तक कर सकते हैं सुधार, बढ़ गई है तारीख

Gate 2025 Form Correction Date : Gate Exam 2025 की बात करें तो इस परीक्षा में 30 पेपर शामिल होंगे, जिनमें से छात्रों को एक या दो...

less than 1 minute read
Gate 2025 Form Correction Date

Gate 2025 Form Correction Date : Indian Institute Of Technology (IIT) Roorkee ने एक बार फिर Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2025 के लिए आवेदन सुधार सुविधा की तारीख को बढ़ा दिया है। इस आवेदन फॉर्म में 20 नवंबर तक बदलाव किये जा सकते हैं। अगर किसी छात्र को अपने फॉर्म में कोई बदलाव करना है तो आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म को एडिट किया जा सकता है।

How To Make Correction In Gate Form : ऐसे कर सकते हैं फॉर्म में बदलाव


उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.ittr.ac.in पर जाना होगा।


वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए करेक्शन विंडो लिंक पर टैब करना होगा।


लॉगिन करके अपने प्रोफाइल में आना होगा।


अब जरुरी डिटेल में बदलाव किये जा सकते हैं।


फॉर्म में बदलाव करके फीस सबमिट करना होगा।

Gate 2025 : ये रहेगा परीक्षा पैटर्न

Gate Exam 2025 की बात करें तो इस परीक्षा में 30 पेपर शामिल होंगे, जिनमें से छात्रों को एक या दो पेपर टेस्ट के लिए चुनने का मौका मिलता है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा बहुविकल्पीय यानी (MCQ) टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। इस बार Gate Exam 2025 परीक्षा का आयोजन Indian Institute Of Technology Roorkee(IIT Roorkee) करवा रही है।

Updated on:
10 Nov 2024 06:40 pm
Published on:
10 Nov 2024 06:39 pm
Also Read
View All
India Oldest School Education Board: सीबीएसई और आईसीएसई नहीं, यह है भारत का सबसे पुराना स्कूल बोर्ड… क्या आप जानते हैं?

हुब्बल्ली रीजनल सेंटर को बुनियादी सुविधाओं की दरकार, गंगूबाई हनगल संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों को क्लासरूम और हॉस्टल की कमी

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, बस होनी चाहिए ये योग्यता

अगली खबर