GATE Exam 2025: आईआईटी रुड़की ने गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। गेट परीक्षा कंप्यूटर मोड में आयोजित की जाती है।
GATE Exam 2025: आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) ने ग्रेजुएट एपटीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस साल गेट परीक्षा देना चाह रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, gate2025.iitr.ac.in
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की के अनुसार, 2025 की GATE परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी। वहीं आखिरी तारीख 26 सितंबर 2024 है। कैंडिडेट्स लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। ये सभी डेट्स संभावित हैं और बदली भी जा सकती हैं। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं वे आधिकारकि वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
GATE 2025 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा में 30 टेस्ट पेपर होंगे। उम्मीदवार कोई एक या दो पेपर देने का विकल्प चुन सकते हैं। GATE का स्कोर परिणाम घोषणा की तारीख से तीन साल तक मान्य रहता है और कई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSU) में चयन के लिए GATE स्कोर का इस्तेमाल किया जाता है।
आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि आप बिना शुल्क के फॉर्म भरेंगे तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस वर्ष के लिए अभी तक आईआईटी रुड़की ने फीस निर्धारित नहीं की है। इसे लेकर अपडेट जल्द जारी किए जाएंगे।
गेट परीक्षा भारत में सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का उद्देश्य है इंजीनियरिंग और विज्ञान जैसे विषयों में छात्रों की क्षमता की जांच करना। गेट के जरिए बहुत से इंजनीयिरिंग संबंधित पीजी कोर्स में दाखिला मिलता है। साथ ही ये अन्य सरकारी और एमएनसी के दरवाजे खोलता है। GATE का संचालन राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) के तत्वावधान में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) और सात IIT द्वारा किया जाता है। इसमें IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रूड़की शामिल है।