Education Minister on NEET UG: नीट यूजी मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बयान आने के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत हुई और जानकारी दी कि आने वाले दो दिनों में नीट यूजी परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नीट यूजी की परीक्षा दोबारा कराने वाली याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ऐसे कोई भी सबूत नहीं मिले हैं, जिससे पता चले कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी हुई है और न परीक्षा के पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि एनटीए और केंद्र सरकार पर लोग और विपक्ष आरोप लगा रहे थे। पेपर लीक को लेकर छात्र सड़कों पर उतर आए थे। वहीं अब कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए और केंद्र सरकार दोनों को बड़ी राहत मिली है। शिक्षा मंत्री ने कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करते हुए कहा, "सत्यमेव जयते!" उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार पहले से ही कह रही थी कि पेपर लीक नहीं हुआ है और वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में यही बात कही। सरकार भ्रष्टाचार को नहीं सहेगी और अगर कोई ऐसी गतिविधियों में संलिप्त है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
24 Jul 2024 11:56 am
Published on:
24 Jul 2024 11:01 am