शिक्षा

GATE Exam 2025: 15 और 16 फरवरी की गेट परीक्षा अब प्रयागराज नहीं यहां होगी, IIT Roorkee ने जारी किया नोटिस

GATE Exam 2025 Centre Changed: आईआईटी रूड़की द्वारा 15 और 16 फरवरी की गेट परीक्षा 2025 को लेकर नोटिस जारी किया गया है। 15 और 16 फरवरी की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर में बदलाव किया गया है।

2 min read
Feb 10, 2025

GATE Exam 2025 Centre Changed: आईआईटी रूड़की द्वारा 15 और 16 फरवरी की गेट परीक्षा 2025 को लेकर नोटिस जारी किया गया है। 15 और 16 फरवरी की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर में बदलाव किया गया है। परीक्षा सेंटर को बदलकर प्रयागराज से लखनऊ (Lucknow) कर दिया गया है। यह बदलाव महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के कारण किया गया है। वहीं संशोधित परीक्षा केंद्र वाला एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।

जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि गेट 2025 परीक्षा केंद्र प्रयागराज को बदलकर लखनऊ कर दिया गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें पहले प्रयागराज आवंटित किया गया था, अब उनका केंद्र लखनऊ कर दिया गया है।

लखनऊ एड्रेस के साथ एडमिट कार्ड किया गया जारी (GATE Exam Centre)


लखनऊ केंद्र के लिए नए सिरे से अपडेट किए गए GATE एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे GOAPS पोर्टल (https://goaps.iitr.ac.in/login) से नए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। आधिकारिक वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

-गेट लॉगिन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें 

-एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें 

-आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा 

-यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें 

राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है गेट

GATE एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो विभिन्न स्नातक स्तर के विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान का आकलन करती है। सफल उम्मीदवार संभावित वित्तीय सहायता के साथ मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रम अपना सकते हैं। इसके अतिरिक्त, GATE स्कोर का उपयोग शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) द्वारा भर्ती के लिए किया जाता है। वहीं कई सरकारी नौकरी के लिए भी गेट स्कोर की आवश्यकता होती है। 

जैम परीक्षा का सेंटर बदला था

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 और 2 फरवरी की गेट परीक्षा के सेंटर में भी बदलाव किया गया था। आईआईटी रूड़की ने इस संबंध में नोटिस जारी कर सूचित किया था। वहीं 2 फरवरी को होने वाली JAM 2025 की परीक्षा में भी बदलाव किया गया है। परीक्षा का सेंटर प्रयागराज से बदलकर लखनऊ कर दिया गया था। 

Also Read
View All
Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

Baran: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले में ही शिक्षा के हाल बदहाल, सरकारी स्कूल की 4-5th क्लास की छात्रा नहीं पढ़ पाई हिंदी-इंग्लिश

Science City of India: भारत की साइंस सिटी जहां विज्ञान को जिया जाता है, जानिए कौन से शहर को माना जाता है भारत का साइंस हब

RSSB REET Mains: 7759 पदों पर 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदन का आखिरी मौका, जानें कब होंगे एग्जाम?

अगली खबर