शिक्षा

GATE Registration 2025 : आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

GATE Registration 2025 : GATE 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 1800 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। साथ ही एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को...

2 min read

GATE Registration 2025 : Graduate Apptitude Test यानी कि GATE परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर यह है कि GATE Registration 2025 की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। इस परीक्षा के लिए अब 03 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितंबर रखी गई थी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 03 अक्टूबर के अलावा लेट फीस के साथ 07 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है।

GATE Registration 2025 : IIT Roorkee करवा रही परीक्षा का आयोजन


GATE 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 1800 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। साथ ही एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को 900 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अगर कोई उम्मीदवार 03 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन करते हैं तो लेट फीस के रूप में 500 रुपये देने होंगे। इस साल GATE परीक्षा का आयोजन Indian Institute Of Technology, Roorkee कर रही है। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में करवाया जाएगा।

GATE Registration 2025 : ऐसे करें आवेदन


आवेदन करने के लिए सबसे पहले GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।

Website के HomePage पर दिए गए Registration टैब पर क्लिक करें।

जरुरी डिटेल्स के साथ अपने रजिस्ट्रेशन करें।

मांगे जा रहे जरुरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें।

डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म जमा कर दें।

Also Read
View All

अगली खबर