शिक्षा

US Study: अमेरिका में पढ़ने वाले छात्रों के लिए Good News! साइंस स्ट्रीम वालों के लिए बदले ये नियम

US Study Optional Training Rules: अमेरिका में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। अमेरिका के माइग्रेशन (USCIS) विभाग ने अमेरिका की नागरिकता और आव्रजन सेवा में कुछ बदलाव किए हैं। ये बदलाव मुख्यत: विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीइएम) स्ट्रीम यानी STEM विषयों के स्टूडेंट्स के लिए है।  USCIS ने STEM विषयों के […]

less than 1 minute read

US Study Optional Training Rules: अमेरिका में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। अमेरिका के माइग्रेशन (USCIS) विभाग ने अमेरिका की नागरिकता और आव्रजन सेवा में कुछ बदलाव किए हैं। ये बदलाव मुख्यत: विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीइएम) स्ट्रीम यानी STEM विषयों के स्टूडेंट्स के लिए है।

USCIS ने STEM विषयों के लिए ऑनलाइन शिक्षा ले रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण (ओपीटी) विस्तार के लिए पात्रता के नए निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देश ऑनलाइन अध्ययन, स्कूल ट्रांसफर, ग्रेस पीरियड और विदेश में अध्ययन कार्यक्रमों से संबंधित हैं। ये अपडेट तुरंत प्रभावी हैं और सभी लंबित और भविष्य के अनुरोधों पर लागू होते हैं।

इस फैसले से क्या फायदा होगा (US Study)

इससे पहले यूएस में पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों को पढ़ाई खत्म करने के बाद सिर्फ एक साल काम करने का मौका मिलता था। वहीं अब STEM विषयों के छात्रों को दो साल अधिक मिलेंगे। विदेशी छात्र डिग्री पूरी होने के बाद 3 साल यूएस में रुककर काम कर सकेंगे। ये ऑप्शन OPT यानी कि ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के तहत मिलेगा।

गैर-साइंस में ओपीटी के लिए एक ही साल (US Study)

विज्ञान में ओपीटी अवधि की सीमा बढ़ाई गईः एफ-1 वीजा पर विज्ञान पढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय छात्र अब तीन साल की अवधि तक ऑप्शनल प्रेक्टिकल ट्रेनिंग ले सकेंगे, अर्थात सीमित अवधि का जॉब अनुभव हासिल कर सकेंगे। जबकि गैर-साइंस अवधि के छात्रों को इसके लिए एक साल की समय सीमा ही दी गई है।

Also Read
View All
स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे NEET-JEE की तैयारी, ‘फिजिक्स वाला’ ऐप के साथ हुआ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का MOU, जानें क्या मिलेगी सुविधा

School Assembly News Headlines, Dec 11 2025: राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री से की मुलाकात, जापान में भूकंप का खतरा, जान लें देश की जरुरी खबरें

यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

अगली खबर