शिक्षा

Haryana HBSE Board Exam 2025: हरियाणा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की संभावित डेटशीट जारी, इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं

HBSE Board Exam 2025: संभावित डेटशीट के अनुसार 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेंगी।

less than 1 minute read
Haryana HBSE Board Exam 2025

HBSE Board Exam 2025: हरियाणा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए अहम अपडेट सामने आ गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने रेगुलर सहित मुक्त विद्यालयों के लिए संभावित परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर विस्तृत परीक्षा तिथि देख सकते हैं।

Haryana HBSE Board Exam 2025: परीक्षा की संभावित तारीख


संभावित डेटशीट के अनुसार 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेंगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। छात्रों के जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब बिना विलंब शुल्क के 3 दिसंबर तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। पहले यह तारीख 27 नवंबर थी।

Board Exam 2025: इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन


बिना विलंब शुल्क के 3 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। वहीं 9 दिसंबर तक 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। साथ ही 10 से 15 दिसंबर के बीच 1000 रुपये के साथ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जो भी छात्र अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किए हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर