शिक्षा

hostel superintendent Exam:15 सितंबर को 19 परीक्षा केन्द्रों में छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा,साथ लाये ये जरुरी डॉक्युमेंट्स…

hostel superintendent Exam: 19 केन्द्रों के केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में 11 सितंबर को प्रशिक्षण देकर आवश्यक परीक्षा सामग्री प्रदान की गई।

less than 1 minute read

hostel superintendent Exam: 15 सितंबर को व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सभी 19 केन्द्रों के केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में 11 सितंबर को प्रशिक्षण देकर आवश्यक परीक्षा सामग्री प्रदान की गई।

जिला नोडल डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मौसम का ध्यान रखते हुए परीक्षा में कोई त्रुटि किये बिना एवं पूरी दक्षता से कार्य करने और परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। वनांचल के 19 केन्द्रों में कुल 5502 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

बिना पहचान पत्र नहीं मिलेगा प्रवेश

परीक्षा में परीक्षार्थियों को बिना मूल फोटो युक्त पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र के परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र में फोटो प्रिंट नहीं होने की स्थिति में परीक्षार्थियों को दो रंगीन पासपोर्ट फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में जाना होगा। परीक्षा समय 12 बजे से 2.15 तक है। 12.15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आधा घंटे पूर्व पहुंचे परीक्षा केंद्र

परीक्षार्थियों को केन्द्र में आधा घंटे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा एवं आपात स्थिति को छोड़कर परीक्षा समाप्ति तक कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्रों का पूर्व से ही निरीक्षण कर लें तथा परीक्षा के दिन मौसम को देखते हुए परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से 02 घंटे पूर्व पहुंचे ताकि परीक्षा के दिन कोई असुविधा न हो।

Updated on:
13 Sept 2024 03:01 pm
Published on:
13 Sept 2024 02:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर