शिक्षा

IAS Cadre: सिर्फ DM ही नहीं बनाए जाते हैं IAS पोस्ट के कैंडिडेट्स, इन पदों पर भी हो सकती है पोस्टिंग

IAS Cadre Allocation: UPSC परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स IAS बनते हैं। लेकिन क्या सभी IAS को सीधा डीएम की पोस्टिंग मिलती है? आइए, जानते हैं-

2 min read
Apr 22, 2025

IAS Cadre Allocation: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक होती है। इस परीक्षा को पास करना काफी मुश्किल होता है। परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार का चयन IAS, IPS , IFS जैसी सेवाओं के लिए होता है। अब कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या IAS कैडर पर चयन होने वाले सभी कैंडिडेट्स को सीधा डीएम की पोस्टिंग मिलती है? नहीं, ऐसा नहीं है। सभी सेलेक्टेड उम्मीदवार को सीधा डीएम ही नहीं बनाया जाता है बल्कि उन्हें कई अन्य पदों पर भी पोस्टिंग मिल सकती है। आइए, इसे समझते हैं-

IAS को आमतौर पर लोग DM यानी कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ही समझते हैं। लेकिन आईएएस चुने जाने के बाद एक प्रक्रिया होती है, जिसके तहत पोस्ट अलॉट होता है। सभी जोन और कैडर में रिक्तियों की संख्या का पता लगाया जाता है और फिर उस अनुसार पोस्ट अलॉट किए जाते हैं।

किन किन पदों पर होती है आईएएस की पोस्टिंग

आईएएस बनने के बाद सबसे पहली पोस्टिंग SDM या असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर होती है। इस पद पर 1-4 साल तक काम करना होता है। एसडीएम के बाद ADM या डिप्टी सेक्रेटरी पद पर पोस्टिंग होती है। इस पद पर भी करीब 5-8 सालों तक काम करना पड़ता है। इसके बाद IAS Officer का प्रमोशन डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (District Magistrate) या जॉइंट सेक्रेटरी या डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर किया जाता है, जिस पद पर 9 से 12 साल तक काम करना होता है। किसी भी अधिकारी को डीएम के पद पर लंबे वक्त तक काम करना होता है।

प्रमोशन का ये सिलसिला यहीं नहीं रुकता। अधिकारी चाहें तो और अच्छा काम करके स्पेशल सेक्रेटरी कम डायरेक्टर के पद पर भी प्रमोट हो सकते हैं। इस पद पर 13 से 16 साल की सर्विस पूरी करनी होती है। इसके बाद डिविजनल कमिश्नर या सेक्रेटरी कम कमिश्नर का पद मिलता है। इसके बाद एडिशनल सेक्रेटरी या प्रिंसिपल सेक्रेटरी फिर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी फिर चीफ सेक्रेटरी और अंत में कैबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया का पद मिलता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक आईएएस ऑफिसर के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी का पद सबसे ऊंचा माना गया ह।

180 उम्मीदवार बने आईएएस

2024 की यूपीएससी परीक्षा का परिणाम (UPSC CSE Result) आज यानी कि 22 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है, जिसमें कुल 1009 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। इनमें से 180 उम्मीदवार IAS पद के लिए चुने गए हैं। इसमें जनरल कैटेगरी के 73, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 18, ओबीसी कैटेगरी के 52, एससी कैटेगरी के 24 और एसटी कैटेगरी के 13 उम्मीदवार शामिल हैं।

Also Read
View All

अगली खबर