IBPS CRP RRB 2025 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I, II व III पदों पर 21 सितंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। पात्रता, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट और पूरी जानकारी यहां देखें।
IBPS CRP RRB 2025: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। IBPS CRP RRB XIV के तहत कई पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 21 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के जरिए ग्रुप ए ऑफिसर (स्केल I, II और III) और ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
| पद का नाम | पदों की संख्या | योग्यता मानदंड |
|---|---|---|
| ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) | 7972 | किसी भी विषय में स्नातक |
| ऑफिसर स्केल-I (असिस्टेंट मैनेजर) | 3907 | किसी भी विषय में स्नातक |
| ऑफिसर स्केल-II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर) | 854 | किसी भी विषय में स्नातक डिग्री, न्यूनतम 50% अंक के साथ तथा 3/5 वर्ष का अनुभव |
| ऑफिसर स्केल-II (आईटी ऑफिसर) | 87 | संबंधित विषय में स्नातक डिग्री |
| ऑफिसर स्केल-II (चार्टर्ड अकाउंटेंट) | 69 | ICAI से सीए परीक्षा उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का अनुभव |
| ऑफिसर स्केल-II (लॉ ऑफिसर) | 48 | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ डिग्री या समकक्ष, न्यूनतम 50% अंकों के साथ |
| ऑफिसर स्केल-II (ट्रेजरी मैनेजर) | 16 | सीए या फाइनेंस में एमबीए डिग्री, 2 वर्ष का अनुभव |
| ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग ऑफिसर) | 15 | मार्केटिंग ट्रेड में एमबीए डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव |
| ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चर ऑफिसर) | 50 | कृषि/बागवानी/डेयरी/पशुपालन/पशु चिकित्सा/इंजीनियरिंग/मत्स्य विज्ञान में स्नातक डिग्री |
| ऑफिसर स्केल-III (सीनियर मैनेजर) | 199 | किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से), न्यूनतम 50% अंक और अनुभव आवश्यक |
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस): किसी भी विषय में स्नातक डिग्री, स्थानीय भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर की समझ जरूरी।
ऑफिसर स्केल I (असिस्टेंट मैनेजर): उम्र 18 से 30 साल तक है। स्नातक डिग्री आवश्यक, कृषि, प्रबंधन, आईटी, अर्थशास्त्र, अकाउंटेंसी जैसे विषय वालों उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ऑफिसर स्केल II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर): उम्र 21 से 32 साल है। किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (50% अंकों के साथ) जरूरी है।
ऑफिसर स्केल II (स्पेशलिस्ट ऑफिसर): अलग-अलग पदों के लिए संबंधित विषय में स्नातक डिग्री व जरूरी प्रमाणपत्र अनिवार्य होंगे।
ऑफिसर स्केल III (सीनियर मैनेजर): उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। किसी भी विषय में स्नातक (50% अंकों के साथ) और बैंक/वित्तीय संस्थान में कम से कम 5 साल का अनुभव होना जरूरी है।
आईबीपीएस ने भर्ती परीक्षा का टाइमटेबल भी जारी कर दिया है।
ऑफिसर स्केल I, II, III
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस)
इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।